Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मयंक की शानदार एंट्री, पहले टेस्ट में ही गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा

मयंक की शानदार एंट्री, पहले टेस्ट में ही गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा

मयंक अग्रवाल अपने डेब्यू टेस्ट मैच में अर्द्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. 

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
मयंक अग्रवाल ने मेलबर्न से टेस्ट क्रिकेट में एंट्री मारी
i
मयंक अग्रवाल ने मेलबर्न से टेस्ट क्रिकेट में एंट्री मारी
(फोटो:ICC)

advertisement

मयंक अग्रवाल को मेलबर्न से टेस्ट डेब्यू कराना मतलब उससे दुश्मनी निभाना. क्रिकेट के एक एक्सपर्ट ने उनको बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए चुने जाते ही अपना दिमाग लगाया. लेकिन मयंक ने जिस दिलेरी और शानदार तरीके से एंट्री मारी है वो सुनील गावस्कर से भी बेहतर है.

मेलबर्न के बाउंसी विकेट पर 76 रनों की पारी के साथ ही मयंक ने कई रिकॉर्ड भी बना डाले. विदेश में पहली टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा रन (65) इसके पहले सुनील गावस्कर ने बनाए थे.

घरेलू क्रिकेट में ताबड़तोड़ रन बना रहे 27 साल के मयंक अग्रवाल को बहुत इंतजार के बाद मौका मिला. और उन्होंने इसे हाथ से नहीं जाने दिया.

भारत-ऑस्ट्रेलिया: तीसरा टेस्ट पहला दिन भारत 2 विकेट पर 215 रन

शानदार स्ट्रोक

पिच में गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिल रही थी और मयंक ने इसका भरपूर फायदा उठाया. 8 चौके और 1 छक्के के साथ 161 गेंदों में 76 रन बनाए.

चाय के ठीक पहले पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए.

खूब जमी मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी

मयंक अग्रवाल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिये 83 रन बनाए. इस जोड़ी ने भारत का स्कोर 123 तक पहुंचाया था.

ऑस्ट्रेलियाई में डेब्यू टेस्ट मैच में अर्द्धशतक लगाने वाले वो दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ऐसा 1947 में दत्तू फड़के ने किया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

घरेलू क्रिकेट के किंग हैं मयंक अग्रवाल

मयंक ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. वो घरेलू क्रिकेट में बड़े बड़े बल्लेबाजों के इस मोर्चे में पीछे छोड़ चुके हैं.

रणजी ट्रॉफी में भी मयंक ने अपनी ताबड़तोड़ रन बनाए थे और इस बात की बहुत मांग उठ रही थी कि आखिर सिलेक्टर इतने शानदार बल्लेबाज को टीम में क्यों नहीं ले रहे हैं.

मयंक ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में 105.45 की औसत से 1160 रन बनाए, जिनमें 5 शतक शामिल हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके बल्ले ने 145 के स्ट्राइक रेट से 258 रन उगले. विजय हजारे ट्रॉफी में मयंक ने 90.37 के औसत से 723 रन बनाए, जिनमें 3 शतक शामिल हैं.

अपनी शानदार फॉर्म की बदौलत मयंक अग्रवाल भारतीय घरेलू क्रिकेट के एक सीजन में 2 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी बन गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Dec 2018,12:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT