Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मयंक ने फिर जड़ा दोहरा शतक, की डॉन ब्रैडमैन की बराबरी

मयंक ने फिर जड़ा दोहरा शतक, की डॉन ब्रैडमैन की बराबरी

मयंक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी दोहरा शतक लगाया था

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
मयंक अग्रवाल ने अपने तीसरे टेस्ट शतक को दोहरे शतक में बदल दिया
i
मयंक अग्रवाल ने अपने तीसरे टेस्ट शतक को दोहरे शतक में बदल दिया
(फोटोः BCCI)

advertisement

भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल ने अपने सिर्फ 8वें टेस्ट में ही बड़ा कारनामा कर दिया. इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मयंक ने दोहरा शतक जड़ दिया है. मयंक के करियर की ये दूसरी डबल सेंचुरी है. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर में ही मयंक ने दोहरा शतक लगाया था.

शुक्रवार 15 नवंबर को टेस्ट के दूसरे दिन के तीसरे सेशन में मयंक ने मेहदी हसन मिराज की गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया और अपना दोहरा शतक पूरा किया.

इतना ही नहीं, अपनी इस बेहतरीन पारी की मदद से मयंक ने महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन और पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली की भी बराबरी कर ली है. अपने पहले 8 टेस्ट मैचों में 2 दोहरे शतक लगाने वाले मयंक सिर्फ तीसरे बल्लेबाज हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मयंक ने 303 गेंदों में 25 चौकों और 5 छक्कों की मदद से अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा किया. ये लगातार चौथा टेस्ट मैच है जब भारतीय टीम के किसी खिलाड़ी ने दोहरा शतक लगाया है. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मयंक ने, दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने और तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ने 200 रन का आंकड़ा पार किया था.

मयंक की इस शानदार पारी की मदद से भारत ने टेस्ट मैच में अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है. भारतीय टीम के 366 रन हो गए हैं और उसे बांग्लादेश पर 216 रन की बढ़त हासिल हो गई है. भारत ने अभी सिर्फ 4 विकेट गंवाए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Nov 2019,03:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT