advertisement
भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. मयंक को शिखर धवन की जगह टीम में जगह मिली है, जो चोटिल होने के कारण इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई (15 दिसंबर), विशाखापत्तनम (18 दिसंबर) और कटक (22 दिसंबर) में एकदिवसीय मैच खेलेगी.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ने एक बयान जारी कर मयंक के टीम में शामिल होने की पुष्टि की.
बीसीसीआई ने अपने बयान में आगे कहा, "सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच के दौरान धवन के बाएं घुटने में गहरी चोट लग गई थी, जिसके कारण वो मौजूदा टी-20 सीरीज से भी बाहर हो गए थे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम का मानना है कि भले ही उनके टांके कट गए हैं, लेकिन उनका जख्म धीरे धीरे भर रहा है. धवन को पूरी तरह मैच फिट होने के लिए और वक्त की जरूरत होगी. ”
मयंक अभी डिंडीगुल में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. वे चेन्नई में होने वाले पहले मैच से पहले टीम से जुड़ जाएंगे.
हालांकि हाल ही में फॉर्म में लौटे केएल राहुल और उप कप्तान रोहित शर्मा के रहते मयंक को टीम में आने के लिए अपनी पारी का इंतजाए करना पड़ सकता है.
मयंक अग्रवाल इससे पहले इंग्लैंड में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल विजय शंकर के लिए लेट रिप्लेसमेंट के रूप में आए थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक सेलेक्शन कमेटी के पास 3 विकल्प थे.
टीम मैनेजमेंट का तर्क यह है कि वे धवन को लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की तरह नहीं देखते, इसलिए ये सही समय है कि वे ओपनर बल्लेबाजों के संभावित विकल्पों पर ध्यान दें, जो रोहित के साथ ओपनिंग कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)