advertisement
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन ओपनर मयंक अग्रवाल ने शानदार शतक जड़ दिया. लेकिन मयंक यहीं नहीं रुके और इस शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर दिया.
इस तरह अपने पहले ही टेस्ट शतक को दोहरे शतक में बदलने वाले मयंक चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए. सिर्फ 4 टेस्ट पुराने मयंक के करियर का ये पहला शतक है. इससे पहले मयंक के नाम 3 अर्धशतक थे.
मयंक और रोहित ने सीरीज के पहले मैच में भारत को शानदार शुरुआत दिलवाई. दोनों ने विशाखापत्तनम टेस्ट के पहले दिन कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया और भारत ने 202 रन बनाए.
इस दौरान पहली बार ओपनिंग कर रहे रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया था. पहले दिन मयंक ने रोहित का बखूबी साथ दिया और अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि बारिश के कारण तीसरे सत्र का खेल नहीं हो सका, जिसके चलते मयंक को अपने शतक के लिए दूसरे दिन का इंतजार करना पड़ा.
इसके साथ ही लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का इंतजार करने वाले मयंक ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया. हालांकि मयंक यहीं नहीं थमे और अपने बल्ले का जलवा बरकरार रखा.
28 साल के मयंक अग्रवाल ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्हें अनदेखा किया गया. रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेलते हुए मयंक ने 50 फर्स्ट क्लास मैच में करीब 4 हजार रन बनाए, जिसमें 8 शतक शामिल थे.
हालांकि शिखर धवन और मुरली विजय की लगातार खराब फॉर्म के कारण आखिर मयंक को मौका मिला.
मयंक ने पहली ही पारी में दिखा दिया कि क्यों हर कोई उनको टीम में शामिल किए जाने की बात कर रहा था. मयंक ने एमसीजी की मुश्किल पिच पर पहली ही पारी में 76 रन बना डाले और भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. दूसरी पारी में भी मयंक ने एकबार फिर अच्छा खेल दिखाया और 42 रन बनाए. भारत ने वो टेस्ट जीत लिया.
हालांकि मयंक को अपने पहले शतक के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और आखिरकार अपने पांचवे टेस्ट में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ ही दिया.
सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह समेत पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने मयंक अग्रवाल के इस शानदार प्रदर्शन पर उनकी तारीफ की.
मयंक अग्रवाल ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 317 रन जोड़े. ये साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. रोहित शर्मा 176 रन बनाकर आउट हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)