Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रणजी में संघर्ष, अब पहला टेस्ट शतक, मयंक को क्रिकेट जगत का सलाम

रणजी में संघर्ष, अब पहला टेस्ट शतक, मयंक को क्रिकेट जगत का सलाम

मयंक अग्रवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेूब्यू मैच में अर्धशतक लगाया था

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
मयंक अग्रवाल ने अपने पांचवे टेस्ट में करियर का पहला शतक लगाया
i
मयंक अग्रवाल ने अपने पांचवे टेस्ट में करियर का पहला शतक लगाया
(फोटोः AP)

advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन ओपनर मयंक अग्रवाल ने शानदार शतक जड़ दिया. लेकिन मयंक यहीं नहीं रुके और इस शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर दिया.

इस तरह अपने पहले ही टेस्ट शतक को दोहरे शतक में बदलने वाले मयंक चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए. सिर्फ 4 टेस्ट पुराने मयंक के करियर का ये पहला शतक है. इससे पहले मयंक के नाम 3 अर्धशतक थे.

मयंक और रोहित ने सीरीज के पहले मैच में भारत को शानदार शुरुआत दिलवाई. दोनों ने विशाखापत्तनम टेस्ट के पहले दिन कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया और भारत ने 202 रन बनाए.

इस दौरान पहली बार ओपनिंग कर रहे रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया था. पहले दिन मयंक ने रोहित का बखूबी साथ दिया और अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि बारिश के कारण तीसरे सत्र का खेल नहीं हो सका, जिसके चलते मयंक को अपने शतक के लिए दूसरे दिन का इंतजार करना पड़ा.

दूसरे दिन की शुरुआत से ही मयंक ने संभल कर खेलना जारी रखा. 69वें ओवर में केशव महाराज की गेंद पर शॉर्ट थर्डमैन की ओर रन लेकर मयंक ने अपने करियर का पहला शतक पूरा किया.

इसके साथ ही लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का इंतजार करने वाले मयंक ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया. हालांकि मयंक यहीं नहीं थमे और अपने बल्ले का जलवा बरकरार रखा.

शतक के बाद मयंक और भी आक्रामक हुए और लगातार बाउंड्री बटोरते रहे. जल्द ही मयंक ने अपने शतक को दोहरे शतक तक में बदल दिया. ऐसा करने वाले वो चौथे भारतीय बन गए. यहां तक पहुंचने के लिए मयंक ने 5 छक्के और 22 चौके जड़ डाले.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

घरेलू क्रिकेट से बनाई पहचान

28 साल के मयंक अग्रवाल ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्हें अनदेखा किया गया. रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेलते हुए मयंक ने 50 फर्स्ट क्लास मैच में करीब 4 हजार रन बनाए, जिसमें 8 शतक शामिल थे.

हालांकि शिखर धवन और मुरली विजय की लगातार खराब फॉर्म के कारण आखिर मयंक को मौका मिला.

हालांकि टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के लिए जगह भी आसान नहीं थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2018 में मेलबर्न के एमसीजी स्टेडियम में हुआ बॉक्सिंग डे टेस्ट उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत का गवाह बना.

मयंक ने पहली ही पारी में दिखा दिया कि क्यों हर कोई उनको टीम में शामिल किए जाने की बात कर रहा था. मयंक ने एमसीजी की मुश्किल पिच पर पहली ही पारी में 76 रन बना डाले और भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. दूसरी पारी में भी मयंक ने एकबार फिर अच्छा खेल दिखाया और 42 रन बनाए. भारत ने वो टेस्ट जीत लिया.

अगले टेस्ट में एक बार फिर मयंक ने अपनी क्लास का प्रदर्शन किया और सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 77 रन बनाए. हालांकि वेस्टइंडीज दौरा उनके लिए ज्यादा सफलता नहीं लाया. इस दौरे की 4 पारियों में वो सिर्फ एक अर्धशतक जमा पाए.

हालांकि मयंक को अपने पहले शतक के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और आखिरकार अपने पांचवे टेस्ट में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ ही दिया.

सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह समेत पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने मयंक अग्रवाल के इस शानदार प्रदर्शन पर उनकी तारीफ की.

मयंक अग्रवाल ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 317 रन जोड़े. ये साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. रोहित शर्मा 176 रन बनाकर आउट हुए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Oct 2019,12:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT