Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Mayank Yadav: 155+ की रफ्तार से सटीक गेंदबाजी.. IPL डेब्यू से पहले मयंक का करियर कैसा रहा?

Mayank Yadav: 155+ की रफ्तार से सटीक गेंदबाजी.. IPL डेब्यू से पहले मयंक का करियर कैसा रहा?

मयंक यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी.

नसीम अख्तर
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Mayank Yadav कौन हैं? डेब्यू मैच में रफ्तार से किया हैरान, 155 की स्पीड से की बॉलिंग</p></div>
i

Mayank Yadav कौन हैं? डेब्यू मैच में रफ्तार से किया हैरान, 155 की स्पीड से की बॉलिंग

फोटो- X

advertisement

आईपीएल (IPL) 2024 का 11वां मुकाबला शनिवार, 30 मार्च को लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में एक खिलाड़ी ने अपने गेंदबाजी की रफ्तार से सनसनी मचाते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. इस खिलाड़ी का नाम है मयंक यादव (Mayank Yadav). मयंक ने अपने डेब्यू मैच में ही तेज रफ्तार और स्विंग से पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों के बल्ले को रोक दिया. मयंक लखनऊ सुपर जाइंट्स से डेब्यू करते हुए पहले ही मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच भी बनें. मैच के बाद से ही वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

तो आईए जानते हैं कौन हैं मयंक यादव और कहां से इन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत की.

पहले बात मैच की.

30 मार्च को हुए मुकाबले में लखनऊ ने पंजाब को 21 रनों से हरा दिया और इस जीत के मैन हीरो मयंक यादव रहे. मयंक ने अपने चार ओवर के स्पेल में 6.8 की इकोनॉमी से 27 रन देते हुए तीन विकेट झटके. उन्होंने इस मैच में अपनी रफ्तार से सभी को प्रभावित कर दिया. मयंक ने पारी के 12वें ओवर के दौरान शिखर धवन को 155.8 (लगभग 156) किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. यह आईपीएल के मौजूदा सीजन की सबसे तेज गेंद थी. इसके अलावा उन्होंने अपने स्पेल में 150 से अधिक की रफ्तार से कई गेंदे फेंकी.

कौन हैं मयंक यादव?

मयंक यादव घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलते हैं. वह पिछले साल घरेलू क्रिकेट में व्हाइट गेंद में दमदार प्रदर्शन से मशहूर हुए. 21 वर्षीय मयंक ने सीके नायडू ट्रॉफी (U- 23) में केवल छह मैचों में 15 विकेट लिए थे. उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ बेस्ट बॉलिंग करते हुए पांच विकेट लेने के साथ ही 66 रन भी बनाए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हुए मयंक ने चार मैचों में 6.5 की शानदार इकॉनमी से बॉलिंग करते हुए पांच विकेट लिए. इसके अलावा, उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के पांच मैचों में छह विकेट भी लिए.

मयंक ने इन टूर्नामेंटों के अलावा सबसे ज्यादा देवधर ट्रॉफी 2023 में प्रभावित किया. इसमें उन्होंने नॉर्थ जोन की तरफ से खेलते हुए अपनी गति से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. उन्होंने सिर्फ 17.58 की औसत से 12 विकेट लिए.

यदि फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो मयंक ने अब तक सिर्फ एक मैच खेला है. उन्होंने दिसंबर 2022 में रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था. जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए थे.

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 20 लाख में खरीदा था.

मयंक यादव पिछले सीजन 2023 में चोट के कारण एक भी मुकाबला नहीं खेल सके थे. उन्हें पूरे आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था.

अनकैप्ड प्लेयर मयंक को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 2022 की मेगा ऑक्शन में 20 लाख में खरीदा था.

मयंक यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी डेल स्टेन को अपना आदर्श मानते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT