advertisement
आईपीएल (IPL) 2024 का 11वां मुकाबला शनिवार, 30 मार्च को लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में एक खिलाड़ी ने अपने गेंदबाजी की रफ्तार से सनसनी मचाते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. इस खिलाड़ी का नाम है मयंक यादव (Mayank Yadav). मयंक ने अपने डेब्यू मैच में ही तेज रफ्तार और स्विंग से पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों के बल्ले को रोक दिया. मयंक लखनऊ सुपर जाइंट्स से डेब्यू करते हुए पहले ही मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच भी बनें. मैच के बाद से ही वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
तो आईए जानते हैं कौन हैं मयंक यादव और कहां से इन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत की.
पहले बात मैच की.
30 मार्च को हुए मुकाबले में लखनऊ ने पंजाब को 21 रनों से हरा दिया और इस जीत के मैन हीरो मयंक यादव रहे. मयंक ने अपने चार ओवर के स्पेल में 6.8 की इकोनॉमी से 27 रन देते हुए तीन विकेट झटके. उन्होंने इस मैच में अपनी रफ्तार से सभी को प्रभावित कर दिया. मयंक ने पारी के 12वें ओवर के दौरान शिखर धवन को 155.8 (लगभग 156) किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. यह आईपीएल के मौजूदा सीजन की सबसे तेज गेंद थी. इसके अलावा उन्होंने अपने स्पेल में 150 से अधिक की रफ्तार से कई गेंदे फेंकी.
मयंक यादव घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलते हैं. वह पिछले साल घरेलू क्रिकेट में व्हाइट गेंद में दमदार प्रदर्शन से मशहूर हुए. 21 वर्षीय मयंक ने सीके नायडू ट्रॉफी (U- 23) में केवल छह मैचों में 15 विकेट लिए थे. उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ बेस्ट बॉलिंग करते हुए पांच विकेट लेने के साथ ही 66 रन भी बनाए थे.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हुए मयंक ने चार मैचों में 6.5 की शानदार इकॉनमी से बॉलिंग करते हुए पांच विकेट लिए. इसके अलावा, उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के पांच मैचों में छह विकेट भी लिए.
यदि फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो मयंक ने अब तक सिर्फ एक मैच खेला है. उन्होंने दिसंबर 2022 में रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था. जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए थे.
मयंक यादव पिछले सीजन 2023 में चोट के कारण एक भी मुकाबला नहीं खेल सके थे. उन्हें पूरे आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था.
अनकैप्ड प्लेयर मयंक को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 2022 की मेगा ऑक्शन में 20 लाख में खरीदा था.
मयंक यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी डेल स्टेन को अपना आदर्श मानते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)