advertisement
इंग्लैंड पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है. गुरुवार को एजबेस्टन में हुए दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की और 27 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई.
इससे पहले आखिरी बार इंग्लैंड ने 1992 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था, जिसमें पाकिस्तान ने उसे हराकर खिताब जीता था. इंग्लैंड का ये चौथा वर्ल्ड कप फाइनल होगा.
वहीं इस फाइनल के साथ ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की एक भविष्यवाणी भी सच साबित हो गई है और 14 जुलाई को बस उसकी औपचारिकता पूरी होगी.
दरअसल वॉन ने 19 जून को बीबीसी के प्रोग्राम ‘टेस्ट मैच स्पेशल’ में बात करते हुए कहा था कि जो भी टीम भारत को वर्ल्ड कप में हराएगी वो ही वर्ल्ड कप जीतेगी.
वॉन ने इंग्लैंड के मैच के बारे में बात करते हुए कहा था-
25 जून को ऑस्ट्रेलिया के हाथों इंग्लैंड की हार के बाद माइकल वॉन ने 27 जून को एक ट्वीट कर फिर अपनी बात दोहराई और लिखा- “मैं अभी भी मानता हूं कि जो टीम भारत को हराएगी वो वर्ल्ड कप जीतेगी.”
भारत पर जीत के बाद इंग्लैंड के ही एक और पूर्व क्रिकेटर और वॉन के साथ लंबे समय तक खेल चुके केविन पीटरसन ने भी वॉन की बात में हामी भरी और लिखा- “कई लोगों ने कहा जो टीम भारत को हराएगी वो वर्ल्ड कप जीतेगी”
सेमीफाइनल में इंग्लैंड की जीत के बाद माइकल वॉन ने एक बार फिर ट्वीट कर सबको अपनी बात याद दिलाई- “हमेशा कहा कि जो टीम भारत को हराएगी वो वर्ल्ड कप जीतेगी.”
बहरहाल, एक बात तो तय है कि इस फाइनल से क्रिकेट जगत को एक नया चैंपियन मिलेगा, क्योंकि फाइनल में इंग्लैंड के सामने न्यूजीलैंड है, जो सिर्फ दूसरी बार (वो भी लगातार) फाइनल में पहुंची है और खिताब से महरूम ही है. अब, बस इंतजार है तो 14 जुलाई का, जिस दिन पता चलेगा कि कौन सी टीम वॉन की भविष्यवाणी को सही करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)