Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रैवल बैन पर ऑस्ट्रेलियाई PM से IPL कमेंटेटर- ‘हिम्मत कैसे हुई?’

ट्रैवल बैन पर ऑस्ट्रेलियाई PM से IPL कमेंटेटर- ‘हिम्मत कैसे हुई?’

IPL कमेंटेटर माइकल स्लेटर ने की स्कॉट मॉरिसन की कड़ी आलोचना

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन
i
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन
(फोटो: IANS) 

advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और IPL कमेंटेटर माइकल स्लेटर ने, COVID-19 से प्रभावित भारत से अपने देशवासियों को स्वदेश वापसी की अनुमति न देने के लिए, अपने देश के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की कड़ी आलोचना की है.

स्लेटर ने ट्वीट कर कहा है, ‘’अगर हमारी सरकार को ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों की सुरक्षा की परवाह होती तो वो हमें स्वदेश लौटने की अनुमति देती. यह अपमानजनक है. किसी भी अनहोनी के लिए आप जिम्मेदार होंगे प्रधानमंत्री. हमारे साथ ऐसा व्यवहार करने की आपने हिम्मत कैसे की.’’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, 'मुझे IPL में काम करने के लिए सरकार ने अनुमति दी थी और अब सरकार नजरअंदाज कर रही है.''

भारत में COVID-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच ऑस्ट्रेलिया ने यहां से कमर्शियल फ्लाइट्स को प्रतिबंधित कर रखा है, जिससे IPL में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और कमेंटेटरों की समस्या बढ़ गई है.

मॉरिसन ने अप्रैल के आखिर में कहा था कि IPL में हिस्सा ले रहे उनके देश के क्रिकेटरों को स्वदेश लौटने के लिए अपना इंतजाम खुद करना होगा.

मॉरिसन ने किया अपने फैसले का बचाव

मॉरिसन ने भारत से अपने देश लौटने की कोशिश करने वाले ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों पर रोक लगाने और जेल की सजा और जुर्माने का प्रावधान करने वाले फैसले का सोमवार को बचाव किया. उन्होंने कहा कि यह फैसला देश के ‘सर्वोत्तम हित’ में है और यह कोरोना वायरस की तीसरी लहर को रोकेगा.

ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने अपने उन नागरिकों के देश लौटने पर रोक लगा दी है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया वापस आने से पहले भारत में 14 दिन बिताए हैं.

सरकार ने धमकी दी है कि ऐसे लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा और पांच साल तक की जेल की सजा या 66000 ऑट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा. मॉरिसन ने कहा कि यह एक अस्थायी व्यवस्था है और बहुत मुश्किल फैसला है.

उन्होंने कहा, “ यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि हमारे यहां ऑस्ट्रेलिया में (COVID-19) की तीसरी लहर ना आए और हमारी पृथकवास व्यवस्था मजबूत बनी रहे.”

(PTI के इनपुट्स सहित)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 May 2021,08:09 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT