advertisement
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटरों - माइक हसी और शेन वॉर्न - ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ दर्शकों की ओर से ''नस्लीय टिप्पणी'' किए जाने की निंदा की है. बता दें कि एससीजी पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है.
वहीं वॉर्न ने कहा कि मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर ''नस्लीय टिप्पणी'' करने वाले दर्शकों को "कड़ी सजा" दी जानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह अपमानजनक मामला है और ऐसा कभी नहीं होना चाहिए.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, सिराज के खिलाफ रविवार को भी एससीजी की दर्शक दीर्घा से ''नस्लीय टिप्पणी'' की गई. इस कारण खेल कुछ समय तक रुका रहा. पुलिस ने कुछ दर्शकों को स्टेडियम से बाहर कर दिया. इससे पहले शनिवार को भी दर्शकों ने सिराज के खिलाफ इसी तरह की टिप्पणी की थी.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद आईसीसी, स्टेडियम के सुरक्षा अधिकारी बुमराह और सिराज के साथ लंबी बातचीत करते हुए नजर आए और इस दौरान भारतीय टीम प्रबंधन के सदस्य भी उनके साथ थे. भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे भी सुरक्षा अधिकारियों से बातें करते हुए नजर आए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)