Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तीसरे टी-20 में हुई एक गलतफहमी और अय्यर की जगह क्रीज पर आए ऋषभ पंत

तीसरे टी-20 में हुई एक गलतफहमी और अय्यर की जगह क्रीज पर आए ऋषभ पंत

तीसरे टी-20 में शिखर धवन और श्रेयस अय्यर भी बल्ले से फ्लॉप रहे

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत एक साथ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए निकल पड़े थे
i
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत एक साथ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए निकल पड़े थे
(फोटोः PTI/Altered by Quint Hindi)

advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु में हुए तीसरे टी-20 मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाजों के बीच गलतफहमी के कारण एक साथ तीन बल्लेबाजों के क्रीज पर पहुंचने की नौबत आ गई थी. दरअसल, शिखर धवन के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत एक साथ ड्रेसिंग रूम से निकलकर आ गए थे.

हालांकि आखिरकार पंत ही क्रीज पर उतरे और अय्यर को वापस ड्रेसिंग रूम में जाना पड़ा. हालांकि जल्द ही अय्यर को भी विकेट पर पहुंचना पड़ा.

मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने इस पर सफाई दी और बताया कि ये गलतफहमी के कारण हुआ. कोहली के मुताबिक अय्यर और पंत के बीच इसको लेकर गलतफहमी हो गई थी और दोनों बाहर निकल आए थे.

“मुझे लगता है कि कुछ गलतफहमी हो गई थी. मुझे बाद में ये ही समझ आया. बैटिंग कोच ने दोनों से कुछ बात की थी. शायद दोनों के बीच कुछ गलतफहमी हो गई थी कि उस वक्त कौन बैटिंग के लिए जाएगा.”
विराट कोहली

कोहली ने इस स्थिति को मजाकिया अंदाज में बताते हुए कहा कि ये काफी अजीब होता अगर दोनों क्रीज पर आ जाते.

“मैच के बाद भी ये काफी मजेदार रहा क्योंकि दोनों ही बैटिंग के लिए उतरना चाहते थे. ऐसे में अगर दोनों आ जाते तो ये काफी अजीब होता क्योंकि फिर मैदान में 3 बल्लेबाज होते.”
विराट कोहली
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टीम मैनेजमेंट ने बनाया था अलग प्लान

हालांकि कोहली ने ये भी बताया कि टीम मैनेजमेंट ने हर स्थिति के मुताबिक योजना बनाई थी कि कौन सा बल्लेबाज नंबर 4 पर जाएगा.

हमने तय किया था कि 10 ओवर के बाद ऋषभ बल्लेबाजी के लिए आएगा और 10 ओवर से पहले श्रेयस को बैटिंग के लिए आना था. लेकिन शायद दोनों कंफ्यूज हो गए थे और ये नहीं समझ पाए कि उस वक्त किसे बल्लेबाजी के लिए जाना है.
विराट कोहली

टीम के प्लान के मुताबिक श्रेयस अय्यर को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए था, क्योंकि धवन जब आउट हुए थे उस वक्त सिर्फ 8 ओवर हुए थे और भारत ने 63 रन बना लिए थे.

हालांकि जल्द ही अय्यर को भी उतरना पड़ा क्योंकि अगले ही ओवर में कोहली भी आउट हो गए. लेकिन पंत और अय्यर दोनों ही रन बना पाने में नाकाम रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Sep 2019,05:51 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT