Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मिताली राज बनीं महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज

मिताली राज बनीं महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज

सबसे ज्यादा रनों वाली लिस्ट में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 7849 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Mithali Raj</p></div>
i

Mithali Raj

(फोटो: IANS)

advertisement

भारतीय महिला टेस्ट और वनडे टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड को पछाड़कर अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं.

38 साल की मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को तीसरे वनडे मैच में लक्ष्य का पीछा करते समय पारी के 24वें ओवर में नैट साइवर की गेंद पर चौका लगाकर एडवर्ड के 10273 अंतरराष्ट्रीय रन के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया. इस लिस्ट में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 7849 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

बता दें कि मिताली राज (नाबाद 75) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया.

मिताली ने अपनी पारी में 86 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए और भारत को 219 रनों के लक्ष्य को 46.3 ओवरों में हासिल करने में मदद की. यह मैच 47-47 ओवरों का था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारत यह सीरीज बेशक 2-1 से हार गया लेकिन अभी उसके सामने तीन मैचों की टी20 सीरीज जीतने का मौका है.

मिताली के अलावा भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 57 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली. इसके अलावा स्नेह राणा ने 22 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 24 रन बनाए. स्नेह और मिताली के बीच हुई 50 रनों की साझेदारी भारत को जीत के करीब लेकर आई.

(PTI और IANS के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT