advertisement
बीसीसीआई ने जनवरी 2019 में होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए मिताली राज को वनडे और हरमनप्रीत कौर को टी20 का कप्तान बनाए रखने का ऐलान किया. बड़ी खबर ये है कि वेदा कृष्णमूर्ति को टीम से बाहर किया गया है.
भारत की महिला क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड दौरा 24 जनवरी से है. इस दौरे पर भारत और न्यूजीलैंड की टीमें तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी.
मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), मोना मेश्राम, एकता बिष्ट, मानसी जोशी, डायलान हेमलता, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडेय.
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), मिताली राज, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, अनुजा पाटिल, डायलान हेमलता, मानसी जोशी, शिखा पांडेय, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, अरुंधती रेड्डी, प्रिया पुनिया.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच रमेश पोवार ने ये कहा था कि उनके और सीनियर खिलाड़ी मिताली राज के संबंध 'तनावपूर्ण' थे. उन्होंने ये भी साफ किया कि वर्ल्ड टी-20 सेमीफाइनल में उन्हें बाहर करना पूरी तरह से क्रिकेट से जुड़ा था. मिताली अलग थलग रहती थीं और टीम के फैसलों में योगदान नहीं देती थीं. ये बाते उन्होंने बीसीसीआई को सौंपी रिपोर्ट में कही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)