Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोहम्मद शमी बने ODI में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले इंडियन बॉलर

मोहम्मद शमी बने ODI में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले इंडियन बॉलर

शमी ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 100वां ODI विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
मोहम्मद शमी बने ODI में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय
i
मोहम्मद शमी बने ODI में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय
(फोटो: बीसीसीआई) 

advertisement

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे इंटरनेशनल (ODI) में भारत की तरफ से सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. शमी ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 100वां ODI विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने नैपियर में खेले जा रहे सीरीज के पहले और अपने 56वें मैच में न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल को आउट करके अपना 100वां ODI विकेट लिया.

शमी के बाद ये हैं ODI में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय

शमी से पहले भारत की तरफ से सबसे तेज 100 ODI विकेट लेने का रिकॉर्ड बाएं हाथ के गेंदबाज इरफान पठान के नाम था. पठान ने 59 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया था. ODI में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों में शमी और पठान के बाद जहीर खान (65 मैच), अजीत अगरकर (67 मैच) और जवागल श्रीनाथ (68) का नंबर है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 158 का टारगेट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच नेपियर के मैक्लीन पार्क मैदान पर खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. उसकी पारी 38 ओवर में 157 बनाकर ऑल आउट हो गई.

शमी ने इस मैच के अपने पहले ही ओवर में गप्टिल को 5 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. इसके बाद शमी को दूसरी सफलता सी मुनरो के रूप में मिली है. शमी ने मुनरो को 8 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया.

मोहम्मद शमी बुधवार को शानदार फॉर्म में नजर आए. उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मिशेल सैंटनर को 14 रन के निजी स्कोर पर आउट करके इस मैच में अपना तीसरा विकेट लिया.

इस मैच में केदार जाधव की गेंद पर विलियमसन ने दो रन लेकर वनडे क्रिकेट में अपना 36वां अर्धशतक पूरा किया. मेजबान कप्तान ने 64 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 50 रन पूरे किए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Jan 2019,10:20 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT