Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 पाकिस्तानी क्रिकेटर हुआ कोहली का फैन, कहा-नहीं उनसे कोई महान  

पाकिस्तानी क्रिकेटर हुआ कोहली का फैन, कहा-नहीं उनसे कोई महान  

मोईन खान ने महेंद्र सिंह धोनी की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने इंडियन क्रिकेट का चेहरा बदल दिया

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
मोईन खान ने की विराट कोहली की जबरदस्त तारीफ 
i
मोईन खान ने की विराट कोहली की जबरदस्त तारीफ 
(फोटो altered by quint hindi)

advertisement

पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बैट्समैन मोईन खान ने कहा है कि मौजूदा दौर के खिलाड़ियों में सिर्फ विराट कोहली में ही एक के बाद एक रिकार्ड तोड़ने का दम है. वह आगे चल कर लेजेंड बन सकते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी की भी तारीफ

GTV न्यूज चैनल के शो Gsports show में मोईन खान ने महेंद्र सिंह धोनी की भी खूब तारीफ की . उन्होंने कहा, '' मैं इंडियन क्रिकेट का चेहरा बदलने का क्रेडिट महेंद्र सिंह धोनी को देता हूं. उन्होंने सचमुच इंडियन क्रिकेट की कायापलट कर दी. सौरभ गांगुली ने जो शुरू किया था और उसे आगे ले जाने में धोनी की अहम भूमिका रही. यही वजह है कि भारत में एक के बाद एक अच्छे खिलाड़ी सामने आ रहे हैं. उनकी बेंच स्ट्रेंथ काफी अच्छी है.

इंटरनेशनल क्रिकेट से 2004 में संन्यास ले चुके मोईन खान ने कहा कि मौजूदा पाकिस्तानी टीम में मैच जीतने की ताकत नहीं है. वह गेम को पलट नहीं सकती. जबकि 80 और 90 के दशक में हममें ऐसा करने की ताकत थी. जब मैं टीम में था तो मैच जिताने वाले कई खिलाड़ी थे. हम सबको मालूम होता था कि आज अगर कोई दिक्कत आएगी तो यह खिलाड़ी मैच जिता देगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मिसबाह-उल-हक को दोहरी जिम्मेदारी गलत

मोईन खान ने पाकिस्तान के हेड कोच और चीफ सेलेक्टर मिसबाह-उल-हक की भी आलोचना की है. वह मिसबाह-उल-हक के कोच और चीफ सेलेक्टर दोनों बने रहने की आलोचना की. खान ने कहा कि पाकिस्तान के क्रिकेट कल्चर में ये नई चीज है . यह प्रयोग यहां काम नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें एक बार दोहरी जिम्मेदारी ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.

मोईन खान ने कहा सरफराज अहमद के साथ किए गए सलूक की आलोचना की . उन्होंने कहा कि सरफराज को न सिर्फ तीनों फॉर्मेट से हटा दिया गया बल्कि उन्हें प्लेयर के तौर पर भी ड्रॉप कर दिया गया. यह बड़ी खराब बात है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT