Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज का खुलासा, ‘बॉल टेंपरिंग’ की बात कबूली

इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज का खुलासा, ‘बॉल टेंपरिंग’ की बात कबूली

इंग्लैंड के गेंदबाज ने अपनी आत्मकथा में लिखा कि मिंट और सन स्क्रीन का इस्तेमाल गेंद पर करते थे

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मॉन्टी पनेसर और ग्रीम स्वान
i
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मॉन्टी पनेसर और ग्रीम स्वान
(फोटोः Reuters)

advertisement

इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज मॉन्टी पनेसर ने बॉल टेंपरिंग पर सनसनीखेज खुलासा किया है. पनेसर ने कहा है कि उन्होंने गेंदबाजी के दौरान गेंद को एक रिवर्स स्विंग के लिए मददगार बनाने के लिए सन स्क्रीन, मिंट और अपने पैंट की जिप का भी उपयोग किया था.

ये बातें पनेसर ने अपनी किताब 'द फुल मॉन्टी' में लिखी हैं.

अंग्रेजी अखबार डेली मेल पर मौजूद उनकी किताब के इस हिस्से में 37 वर्षीय पनेसर ने कहा कि उन्हें जेम्स एंडरसन जैसे खिलाड़ियों ने गेंद को जितना हो सके उतना सूखा रखने को कहा था.

पनेसर ने अपनी किताब में लिखा है-

“क्या हमने नियम तोड़े हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप उन नियमों को कैसे बयान करते हैं. हमने पता चला कि मिंट और सन क्रीम का लार पर प्रभाव पड़ता था और इससे गेंद को रिवर्स करने में मदद मिलती थी.”

उन्होंने टीम के तेज गेंदबाजों के बारे में बताते हुए लिखा है कि कहते थे कि चाहे कुछ भी हो, गेंद को सूखा रखना.

“वो कहते थे, अगर तुम हमारे साथ गेंदबाजी करना चाहते हो तो एक शर्त है. तुम यह ध्यान रखना कि जिस तरफ से गेंद चमक रही हो उस पर अपना पसीना मत लगाना. जिमी एंडरसन कहते थे कि ‘मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि तुम जितना हो सके गेंद को सूखा रखना.”
मॉन्टी पनेसर, <i>‘द फुल मॉन्टी’ में</i>
मॉन्टी पनेसर की आत्मकथा ‘द फुल मॉन्टी’(फोटोः ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा,

“मैंने गेंद को खुरदुरा करने के लिए शायद गलती से अपनी पैंट के जिप से भी रगड़ा होगा. हम सभी ने गेंद की स्थिति को बदलने की कोशिश की, क्योंकि रिवर्स स्विंग का बहुत बड़ा प्रभाव होता है. जब मैं इंग्लैंड की टीम में आया, तो मेरा काम गेंद को सीमर्स के लिए तैयार करना था.”

पिछले साल ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कैमरून बैंक्रॉफ्ट गेंद पर सैंडपेपर रगड़ते हुए पकड़े गए थे. इसके बाद बैंक्रॉफ्ट, टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने इस हरकत के लिए अपनी गलती मानी थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तीनों खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया था.

इंग्लैंड के लिए 2006 से 2013 के बीच 50 टेस्ट मैच खेलने वाले पनेसर ने कहा कि खेल के नियम कहते हैं कि जर्सी का उपयोग हो सकता है. हालांकि, इससे खेल भावना जरूर आहत होती है.

एमसीसी को नियम 42.3 यह कहता है कि गेंदबाज गेंद को चमका सकता है, लेकिन उसके के लिए किसी आर्टिफिशियल चीज का उपयोग नहीं होना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT