advertisement
इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज मॉन्टी पनेसर ने बॉल टेंपरिंग पर सनसनीखेज खुलासा किया है. पनेसर ने कहा है कि उन्होंने गेंदबाजी के दौरान गेंद को एक रिवर्स स्विंग के लिए मददगार बनाने के लिए सन स्क्रीन, मिंट और अपने पैंट की जिप का भी उपयोग किया था.
ये बातें पनेसर ने अपनी किताब 'द फुल मॉन्टी' में लिखी हैं.
अंग्रेजी अखबार डेली मेल पर मौजूद उनकी किताब के इस हिस्से में 37 वर्षीय पनेसर ने कहा कि उन्हें जेम्स एंडरसन जैसे खिलाड़ियों ने गेंद को जितना हो सके उतना सूखा रखने को कहा था.
पनेसर ने अपनी किताब में लिखा है-
उन्होंने टीम के तेज गेंदबाजों के बारे में बताते हुए लिखा है कि कहते थे कि चाहे कुछ भी हो, गेंद को सूखा रखना.
उन्होंने कहा,
पिछले साल ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कैमरून बैंक्रॉफ्ट गेंद पर सैंडपेपर रगड़ते हुए पकड़े गए थे. इसके बाद बैंक्रॉफ्ट, टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने इस हरकत के लिए अपनी गलती मानी थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तीनों खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया था.
इंग्लैंड के लिए 2006 से 2013 के बीच 50 टेस्ट मैच खेलने वाले पनेसर ने कहा कि खेल के नियम कहते हैं कि जर्सी का उपयोग हो सकता है. हालांकि, इससे खेल भावना जरूर आहत होती है.
एमसीसी को नियम 42.3 यह कहता है कि गेंदबाज गेंद को चमका सकता है, लेकिन उसके के लिए किसी आर्टिफिशियल चीज का उपयोग नहीं होना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)