Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MS Dhoni Birthday: कैप्टन कूल को आप कितना जानते हैं? 10 जानी-अनजानी बातें

MS Dhoni Birthday: कैप्टन कूल को आप कितना जानते हैं? 10 जानी-अनजानी बातें

MS Dhoni Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 7 जुलाई को 42वां जन्मदिन मना रहे हैं.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>MS Dhoni </p></div>
i

MS Dhoni

(फोटो- आईपीएल)

advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) शुक्रवार, 7 जुलाई को 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 1981 में इसी दिन रांची में उनका जन्म हुआ था. कप्तान के तौर पर धोनी के नाम आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है. उनकी कप्तानी में भारत 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में विश्वकप और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीता था.

आइए महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन के मौके पर उनके बारे में 10 दिलचस्प बातें जानते हैं.

  • एमएस धोनी सरजमीं और विदेश, दोनों जगह अपना पहला टेस्ट मैच जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं. एक कप्तान के रूप में उन्होंने अपना पहला होम टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और पहला विदेशी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में जीता था.

  • एमएस धोनी WWE के प्रशंसक हैं और उनके पसंदीदा रेसलर ब्रेट 'द हिटमैन' हार्ट (Bret 'The Hitman' Hart) और हल्क होगन (Hulk Hogan) हैं

  • क्रिकेट और फुटबॉल के अलावा धोनी को बैडमिंटन का भी बेहद शौक है.

  • धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के शुरुआती वर्षों में लंबे बाल रखे थे. कई फैंस उनकी बल्लेबाजी के साथ-साथ उनके इस हेयर स्टाइल के भी कायल थे.

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में अपनी जीत के साथ, धोनी 33 साल के गैप के बाद न्यूजीलैंड में टेस्ट मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने.

  • सचिन तेंदुलकर ने धोनी को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाने की सिफारिश की थी.

  • धोनी को अपने पालतू जानवरों से भी बहुत प्यार है. उन्हें अक्सर उनके फार्महाउस पर उनके साथ वक्त बिताते हुए देखा गया है.

  • एमएस धोनी को चिकन और हॉट चॉकलेट फज खाना बहुत पसंद है

  • धोनी के पास भारतीय प्रादेशिक सेना (Indian Territorial Army) में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक है. वह ये रैंक पाने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले कपिल देव को यही रैंक देकर सम्मानित किया गया था.

  • एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में टेस्ट फॉर्मेट में टीम का लीड करने वाले पहले विकेटकीपर थे. 2008 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उन्हें कप्तानी सौंपी गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT