Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तेंदुलकर के ‘जबरा फैन’ को धोनी ने लंच पर बुलाया घर,देखिए तस्वीरें

तेंदुलकर के ‘जबरा फैन’ को धोनी ने लंच पर बुलाया घर,देखिए तस्वीरें

कैप्टन कूल के घर सुधीर गौतम का लंच

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
महेंद्र सिंह धोनी की फैमिली के साथ लंच करते सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर गौतम
i
महेंद्र सिंह धोनी की फैमिली के साथ लंच करते सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर गौतम
(फोटोः Sakshi Singh Dhoni)

advertisement

टीम इंडिया और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 'जबरा फैन' सुधीर गौतम को तो आप जानते ही होंगे. दुनिया में कहीं भी टीम इंडिया का मैच हो, मैदान में सुधीर गौतम दिख ही जाते हैं. लेकिन इस बार वह टीम इंडिया में 'कैप्टन कूल' के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी के घर देखे गए. दरअसल, क्रिकेट से ब्रेक पर चल रहे धोनी इन दिनों अपने रांची स्थित फार्महाउस पर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.

हाल ही में अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल-11 का खिताब जिताने वाले धोनी ने सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर को अपने घर पर लंच पर इनवाइट किया. सुधीर ने धोनी के परिवार के साथ बैठकर लंच किया.

‘उन लम्हों को शब्दों में बयां नहीं कर सकता’

सुधीर ने अपने ट्विटर अकाउंट से धोनी और उनके परिवार के साथ की तस्वीरें पोस्ट की हैं. सुधीर ने लिखा है, “कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के साथ खास दिन. फार्म हाउस में सुपर फैमिली के साथ सुपर लंच. बिताए गए लम्हों को शब्दों में बयान नहीं कर सकता. शुक्रिया... एमएस धोनी और साक्षी जी.”

हाल ही में धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-11 का खिताब जीता है. चेन्नई सुपरकिंग्स तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है.

बीते 27 मई को आईपीएल के फाइनल मुकाबले में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया था. 28 मई को धोनी पूरी टीम के साथ चेन्नई गए और फिर 29 मई को वापस रांची अपने घर पहुंचे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Jun 2018,09:15 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT