advertisement
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने आने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम के चयन को लेकर सेलेक्टर्स की परेशानी दूर कर दी है. धोनी ने कहा है कि वो अगले दो महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे. धोनी अगले दो महीने आर्मी की अपनी पैरा रेजिमेंट के साथ वक्त बिताने वाले हैं.
धोनी के आलोचक वर्ल्ड कप शुरू होने के बाद से ही उनके संन्यास की बातें करने लगे थे. लग रहा था कि धोनी वर्ल्ड कप खत्म होते ही अपने संन्यास की घोषणा करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद टीम में चयन को लेकर नई बहस छिड़ गई. लेकिन अब धोनी ने दो महीने तक के लिए ऐसी सभी खबरों पर विराम लगा दिया है. धोनी के इस फैसले के बाद फिर से उनके संन्यास को लेकर संस्पेंस बढ़ गया है.
बता दें कि धोनी इंडियन आर्मी की पैरा रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं. धोनी को कई बार सेना की वर्दी में देखा गया है और उन्होंने सेना के कई ट्रेनिंग कैंपों में भी हिस्सा लिया है. अब एक बार फिर धोनी क्रिकेट की पिच छोड़कर अगले दो महीने बतौर अफसर सेना में शामिल होंगे.
जहां एक तरफ आलोचक धोनी को संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं, वहीं पूर्व दिग्गज क्रकेटर कपिल देव ने मैसेज भेजकर उन्हें रिटायर न होने की सलाह दी थी. कपिल ने बताया, "मैं लंदन में एक होटल में ठहरा हुआ था. मैंने अपने एक दोस्त से कॉफी लाउंज में धोनी के नंबर के बारे में पूछा. मैंने उन्हें फोन नहीं किया लेकिन मैसेज भेजे." मैसेज में मैंने लिखा कि धोनी आपको रिटायर नहीं होना चाहिए. अपना दिमाग गर्म ना होने दें, ये एक पूर्व क्रिकेटर के तौर पर मैसेज है. जब मुझे 1984-85 में ईडन-गार्डन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ बाहर कर दिया गया था, तब मैं भी गुस्से में रिटायर होना चाहता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)