Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019धोनी पर रवि शास्त्री का बड़ा संकेत, कहा- ‘वनडे छोड़ सकते हैं धोनी’

धोनी पर रवि शास्त्री का बड़ा संकेत, कहा- ‘वनडे छोड़ सकते हैं धोनी’

एमएस धोनी ने जुलाई के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
शास्त्री का जवाब, धोनी पर कमेंट करने वाले पहले अपना करियर देखें
i
शास्त्री का जवाब, धोनी पर कमेंट करने वाले पहले अपना करियर देखें
(Photo: Reuters)

advertisement

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की संन्यास की अटकलों के बीच भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने संकेत दिए हैं कि धोनी वनडे से संन्यास ले सकते हैं. शास्त्री ने साथ ही कहा है कि धोनी का टी20 करियर अभी जिंदा है.

रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू के दौरान धोनी के बारे में बात की और कहा कि भारत को दो वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान कभी भी अपने आप को टीम पर थोपते नहीं हैं.

सीएनएन-न्यूज18 से बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा,

“मेरी और धोनी की बात हुई है, लेकिन वो सिर्फ हमारे बीच की बात है. ड्रेसिंग रूम की बात है. उन्होंने लगातार काफी क्रिकेट खेला है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया है. संभव है कि वो वनडे क्रिकेट भी छोड़ देंगे और वो सिर्फ T20 क्रिकेट ही खेलना चाहेंगे.”

शास्त्री ने साथ ही कहा कि धोनी ने कभी खुद को टीम पर नहीं थोपा और अगर वो आईपीएल में अच्छा करते हैं तो आगे खेल सकते हैं.

“धोनी का टी-20 करियर अभी जिंदा है. वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलेंगे. धोनी के बारे में मैं एक बात जानता हूं कि वह खुद को टीम पर कभी थोपते नहीं हैं. अगर उन्हें लगता है कि वह खेलना जारी नहीं रख सकते हैं तो टेस्ट क्रिकेट की तरह ही कह देंगे कि मैं काफी क्रिकेट खेल चुका हूं, लेकिन अगर वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो फिर वह इस प्रारूप में आगे भी खेलना जारी रख सकते हैं.

हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब रवि शास्त्री ने ये कहा हो. इससे पहले भी शास्त्री ने कहा था कि धोनी आईपीएल में खेलेंगे और उसके बाद उनके प्रदर्शन के आधार पर फैसला किया जाएगा. साथ ही शास्त्री ने कहा था कि धोनी पर बोलने वालों को पहले अपना करियर देखना चाहिए.

रवि शास्त्री के संकेतों को समझा जाए तो फिर साफ है कि धोनी इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.

धोनी ने हालांकि जुलाई 2019 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने संन्यास को लेकर सीधे तौर पर कोई बात नहीं की है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में उनका अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है. धोनी ने बीते साल ही कहा था कि जनरी तक उनसे न पूछा जाए.

आईपीएल में उनके खेलने को भी उनकी वर्ल्ड कप की तैयारियों का ही हिस्सा माना जा रहा है, हालांकि इससे पहले ये देखना दिलचस्प होगा कि धोनी न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT