advertisement
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की संन्यास की अटकलों के बीच भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने संकेत दिए हैं कि धोनी वनडे से संन्यास ले सकते हैं. शास्त्री ने साथ ही कहा है कि धोनी का टी20 करियर अभी जिंदा है.
रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू के दौरान धोनी के बारे में बात की और कहा कि भारत को दो वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान कभी भी अपने आप को टीम पर थोपते नहीं हैं.
सीएनएन-न्यूज18 से बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा,
शास्त्री ने साथ ही कहा कि धोनी ने कभी खुद को टीम पर नहीं थोपा और अगर वो आईपीएल में अच्छा करते हैं तो आगे खेल सकते हैं.
हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब रवि शास्त्री ने ये कहा हो. इससे पहले भी शास्त्री ने कहा था कि धोनी आईपीएल में खेलेंगे और उसके बाद उनके प्रदर्शन के आधार पर फैसला किया जाएगा. साथ ही शास्त्री ने कहा था कि धोनी पर बोलने वालों को पहले अपना करियर देखना चाहिए.
रवि शास्त्री के संकेतों को समझा जाए तो फिर साफ है कि धोनी इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.
आईपीएल में उनके खेलने को भी उनकी वर्ल्ड कप की तैयारियों का ही हिस्सा माना जा रहा है, हालांकि इससे पहले ये देखना दिलचस्प होगा कि धोनी न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)