Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MS Dhoni का जर्सी नंबर 7 अब किसी खिलाड़ी को नहीं मिलेगा, BCCI ने किया रिटायर- रिपोर्ट

MS Dhoni का जर्सी नंबर 7 अब किसी खिलाड़ी को नहीं मिलेगा, BCCI ने किया रिटायर- रिपोर्ट

MS Dhoni Number 7 Jersey: लोकप्रिय शर्ट नंबर वाले मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली (18) और रोहित शर्मा (45) शामिल हैं.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>BCCI ने MS धोनी की आइकॉनिक नंबर 7 जर्सी को किया रिटायर- रिपोर्ट</p></div>
i

BCCI ने MS धोनी की आइकॉनिक नंबर 7 जर्सी को किया रिटायर- रिपोर्ट

(फोटो- PTI)

advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की नंबर 7 जर्सी अब किसी अन्य भारतीय क्रिकेटर पर नहीं नजर आएगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में उनके संन्यास लेने के तीन साल बाद, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने खेल में उनके योगदान को याद करते हुए धोनी द्वारा पहने गए नंबर को 'रिटायर' करने का फैसला किया है.

इस तरह का सम्मान पाने वाले एकमात्र अन्य क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं. 2017 में, उनकी सिग्नेचर नंबर 10 जर्सी को भी हमेशा के लिए रिटायर कर दिया गया था.

रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने टीम के खिलाड़ियों, विशेषकर आने वाले नए खिलाड़ियों को जानकारी दे दी है कि उनके पास तेंदुलकर और धोनी से जुड़े नंबरों को जर्सी पर पहनने का विकल्प नहीं होगा.

Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड के सीनियर ऑफिसर ने कहा कि युवा खिलाड़ियों और मौजूदा भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एम एस धोनी की नंबर 7 जर्सी नहीं चुनने के लिए कहा गया है. BCCI ने खेल में उनके योगदान के लिए धोनी की टी-शर्ट को रिटायर करने का फैसला किया है. एक नए खिलाड़ी को नंबर 7 नहीं मिल सकता और नंबर 10 पहले से ही उपलब्ध नंबरों की लिस्ट से बाहर था.

BCCI के फैसले से टीम इंडिया के खिलाड़ियों के विकल्प कुछ हद तक सीमित हो गए हैं. एक नियम के रूप में ICC खिलाड़ियों को 1 और 100 के बीच कोई भी नंबर चुनने की छूट देता है, लेकिन भारत में विकल्प सीमित हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिपोर्ट के मुताबिक BCCI के एक ऑफिसर ने कहा कि

मौजूदा वक्त में भारतीय टीम के नियमित खिलाड़ियों और दावेदारों के लिए लगभग 60 नंबर मौजूद हैं. इसलिए भले ही कोई खिलाड़ी लगभग एक साल तक टीम से बाहर हो, हम उसका नंबर किसी नए खिलाड़ी को नहीं देते हैं. इसका मतलब है कि हाल में आने वाले नए खिलाड़ी के पास चुनने के लिए लगभग 30 नंबर होते हैं.

इस साल की शुरुआत में, जब 21 वर्षीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल भारतीय टीम में शामिल हो रहे थे, तो वह 19वें नंबर के लिए उत्सुक थे, जो कि राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते समय उनके बैक पर था. हालांकि, यह नंबर क्रिकेटर से कमेंटेटर बने दिनेश कार्तिक को दिया गया था, जो अब भारत के नियमित खिलाड़ी नहीं हैं लेकिन फिर भी एक एक्टिव खिलाड़ी हैं, इसलिए यशस्वी को नहीं मिल सका और उन्हें 64वें नंबर चुनना पड़ा.

जूनियर खिलाड़ियों में भी जर्सी नंबर की होड़

यहां तक कि जूनियर स्तर पर भी 'प्रतिष्ठित' नंबरों के लिए होड़ मची हुई है. अपने अंडर-19 दिनों के दौरान शुभमन गिल अपना पसंदीदा नंबर 7 पहनते थे लेकिन अब सीनियर टीम में वैसा नहीं कर पाए. आखिरी में उन्हें 77वें नंबर चुनना पड़ा.

2017 में, मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर नंबर 10 पहनकर मैदान पर उतरे थे और सोशल मीडिया पर प्रशंसकों द्वारा तुरंत उन्हें ट्रोल किया गया था. "सचिन बनने की कोशिश" उस वक्त का ट्रेंडिंग हैशटैग था. BCCI ने हस्तक्षेप किया और शार्दुल को 54वां नंबर चुनना पड़ा.

लोकप्रिय शर्ट नंबर वाले मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली (18) और रोहित शर्मा (45) शामिल हैं. जब भारत खेलता है, तो ज्यादातर फैंस 18 और 45 नंबर की जर्सी पहने दिखते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT