advertisement
धोनी ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले यादगार ‘बॉल आउट’ को याद करते हुए कहा कि कैसे टीम ने उसके लिए रणनीति बनाई. भारत और पाकिस्तान के बीच वो मैच टाई हो गया था और फिर फैसला बॉल आउट से हुआ, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की.
वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद पहली बार धोनी किसी इवेंट में हिस्सा ले रहे थे. मास्टरकार्ड के इस इवेंट के दौरान धोनी ने बताया,
धोनी ने आगे कहा,
धोनी ने कहा कि चाहे निजी तौर पर कोई कितना भी अच्छा प्रदर्शन कर ले लेकिन पूरी टीम के प्रयास को कभी भी कम नहीं आंका जा सकता.
‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी ने बताया है कि कैसे वो खुद को मैदान पर शांत रख पाते हैं और अपनी भावनाओं को जाहिर नहीं होने देते. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी ने कहा कि एक सामान्य इंसान की तरह वो भी जज्बातों को महसूस करते हैं लेकिन उनका इजहार करने के बजाए वो उसे काबू करने में माहिर हैं.
धोनी ने कहा कि हार या जीत में उनके अंदर भी कई तरह की जज्बात उमड़ते हैं.
भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी, वर्ल्ड कप के बाद से ही क्रिकेट से दूर चल रहे हैं.
भारत को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले धोनी ने कहा कि वो परेशानी का हल ढूंढ़ने में ज्यादा यकीन रखते हैं.
धोनी ने एक बार फिर इस बात पर जोर दिया कि उनके लिए किसी भी नतीजे से ज्यादा जरूरी उसकी प्रक्रिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)