Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुरेश रैना ने बीच अचानक क्यों छोड़ा IPL-13, चौंकाने वाली रिपोर्ट

सुरेश रैना ने बीच अचानक क्यों छोड़ा IPL-13, चौंकाने वाली रिपोर्ट

कोविड-19 पीड़ित 13 सदस्यों के बाद चेन्नई के फैंस को एक और झटका लगा है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
वॉर्मअप करते सुरेश रैना
i
वॉर्मअप करते सुरेश रैना
(फोटो: IPL)

advertisement

कोविड-19 पीड़ित 13 सदस्यों के बाद चेन्नई के फैंस को एक और झटका लगा है. क्योंकि सुरेश रैना ने लीग के 13वें सीजन से नाम वापस ले लिया है. रैना के IPL से वापस लौटने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि होटल में रूम पसंद नहीं आने पर रैना ने मैच से अपना नाम वापस ले लिया है.

मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक रैना के इस फैसले पर टीम के ऑनर श्रीनिवासन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रैना पर कमेंट करते हुए कहा है कि उनके ऊपर सफलता चढ़ गई है. उन्होंने ये भी कहा कि रैना के जाने से टीम को धक्का लगा है, लेकिन कप्तान धोनी से हालात को काबू में कर लिया है. 

टीम के 12 सदस्यों का शुक्रवार को कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था. इसमें हालांकि यह बात साफ नहीं है कि इसमें से कितने खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और सदस्य हैं. इसने लीग के 13वें सीजन के आयोजन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

कोविड-19 के कारण आईपीएल का आयोजन इस बार 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच किया जाना है. आमतौर पर इसे भारत में गर्मियों में आयोजित किया जाता है, लेकिन इस वायरस के कारण इस बार ऐसा संभव नहीं हो सका था. रैना ने हाल ही में 15 अगस्त को महेंद्र सिंह धोनी के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Aug 2020,09:04 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT