advertisement
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने पाकिस्तान के प्रशसंकों के सामने एक सवाल रखा है और सवाल यह है कि पाकिस्तानी प्रशंसक 30 जून को होने वाले मैच में भारत का साथ देंगे या इंग्लैंड का. दरअसल इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में स्थिति कुछ ऐसी बन गई है कि जीत की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही मेजबान टीम को अंतिम-4 में पहुंचने के लिए करो या मरो की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है.
नासिर ने अपने ट्विटर हैंडर पर पाकिस्तान प्रशंसकों के लिए सवाल उछाला कि वो 30 जून को होने वाले मैच में किसका सपोर्ट करेंगे.
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने जवाबी सवाल उछाला कि नासिर किसे सपोर्ट करते हैं.
नासिर ने फौरन जवाब दिया, ‘बेशक इंग्लैंड को.’
पाकिस्तान के फैंस ने चौंकाने वाले जवाब दिए. किसी ने कहा कि इंडिया पड़ोसी है सो उसे सपोर्ट करेंगे तो किसी ने कहा कि इंग्लैंड को हारना चाहिए क्योंकि वो भारत-पाकिस्तान का सेमीफाइनल देखना चाहते हैं.
राणा शाजिब ने कहा कि भारत पड़ोसी है और क्रिकेट के लिए पागल है सो वो उसी का सपोर्ट करेंगे.
डॉ आलिया करीम ने लिखा कि वो ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ इंडिया को सपोर्ट करती हैं.
कोई भारत को वाकयी पसंद करता है तो कोई भारत को हराने के लिए उसे जीतता देखना चाहता है.
सेमीफाइनल के लिए अभी गेम खुला हुआ है. पाकिस्तान को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच खेलने हैं और दोनों में जीत हासिल करने के बाद उसके 11 अंक हो जाएंगे. वहीं अगर इंग्लैंड टीम अपने दोनों मैच जीत लेती है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले तक टीम इंडिया 9 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है और उसे चार मैच और खेलने हैं. सो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के आसार सबसे ज्यादा हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)