advertisement
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने कहा है कि अगर भारत के साथ मुकाबला बंद स्टेडियम में होता है तो भारतीय कप्तान विराट कोहली कैसे खाली स्टेडियम में अपना जोश जाहिर करेंगे. लायन ने साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली और टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की भी तारीफ की.
भारत को इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि मैचों का आयोजन बंद स्टेडियमों में किया जा सकता है.
ऐसे में लायन और उनके टीम साथी चर्चा कर रहे हैं कि अगर खाली स्टेडियम में दर्शकों और शोर के बिना कोहली बल्लेबाजी करेंगे तो कैसा रहेगा.
क्रिकइंफो ने लायन के हवाले से लिखा,
अनुभवी आफ स्पिनर ने साथ ही कहा कि वह भारत के खिलाफ सीरीज खेलने को लेकर उत्साहित हैं. पिछली बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी तो उसने 2-1 से सीरीज जीती थी, जो कि उसकी ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीत थी.
लायन ने कहा,
उन्होंने कहा, "हमें दुनियाभर के चिकित्साकर्मियों की सलाह माननी होगी. मैं दर्शकों के बिना खेलने या स्टेडियम खचाखच भरे रहने के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं केवल भारत के खिलाफ खेलने के मौके के बारे में सोच रहा हूं."
लायन ने पुजारा की भी तारीफ की और कहा कि वो टीम की नई दीवार हैं. लायन ने कहा,
2018-19 दौरे के दौरान भारतीय टेस्ट टीम के नए भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने चार मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इसमें तीन शतक भी शामिल थे. पुजारा की पारियों की मदद से ही भारत ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)