advertisement
क्रिकेट की रिकॉर्ड्स बुक में अपना नाम कई बार दर्ज करा चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ अब एक और बेहद खास उपलब्धि जुड़ने जा रही है. दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम विराट कोहली के नाम पर रखा जाएगा.
दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) ने रविवार 18 अगस्त को इसका ऐलान किया. 18 अगस्त को ही कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 11 साल पूरे किए.
दिल्ली में ही अपना क्रिकेट शुरू करने वाले कोहली अंडर-19 और रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम से खेलते थे.
डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कोहली के नाम पर स्टैंड का नामकरण करने के बारे में कहा-
इसके साथ ही डीडीसीए भारतीय क्रिकेट टीम और कोच रवि शास्त्री को एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित करेगी. 12 सितंबर को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में ये कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह और खेल मंत्री किरेन रिजिजू होंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां टीम इंडिया ने टी-20 और वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है, जबकि 22 अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी.
डीडीसीए ने 2017 में पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग के नाम पर स्टेडियम के एक गेट का नाम रखा था. सहवाग के अलावा महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा के नाम पर भी एक गेट का नाम रखा गया था.
डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा कि ये कदम दिल्ली के युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करने का काम करेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)