advertisement
जैसी आशंका जताई जा रही थी, वैसा ही हुआ. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. वेलिंग्टन में हुए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ही टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
मैच के चौथे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 191 रन पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में भारत पर 183 रन की बढ़त ली थी, जिसके कारण न्यूजीलैंड को जीत के लिए सिर्फ 9 रन की जरूरत थी.
न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लैथम और टॉम ब्लंडेल ने दूसरे ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर टीम को शानदार जीत दिलाई.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की 8 मैचों में पहली हार है. वहीं न्यूजीलैंड सिर्फ दूसरा ही मैच जीत सका है और उसके अब 120 प्वांट्स हो गए हैं. इतना ही नहीं, न्यूजीलैंड की टेस्ट क्रिकेट में ये 100वीं जीत है.
पहले 3 दिन बैटिंग में भारतीय टीम की नाकाम देखकर उम्मीद थी कि चौथे दिन टीम इंडियाके बल्लेबाज कुछ टक्कर देंगे, लेकिन दिन के तीसरे और चौथे ओवर में ही वो उम्मीद भी खत्म हो गई. सिर्फ सवा घंटे में ही टीम इंडिया ने बचे हुए 6 विकेट भी गंवा दिए.
सोमवार 24 फरवरी को मैच के चौथे दिन भारतीय टीम अपने तीसरे दिन के स्कोर 144/4 से आगे खेलना शुरू किया. अजिंक्य रहाणे ने सिर्फ 4 रन ही जोड़ पाए और दिन के तीसरे ओवर में ही आउट हो गए.
अगले ओवर में टिम साउदी की गेंद पर हनुमा विहारी बोल्ड हो गए. विहारी अपने तीसरे दिन के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए और 15 रन बनाकर आउट हो गए.
टीम के स्कोर में अभी सिर्फ 14 ही रन जुड़ पाए कि टिम साउदी ने अश्विन (4) को एलबीडब्लू आउट कर दिया. यहां से भारत की वापसी की उम्मीदें पूरी तरह खत्म होने लगीं.
भारतीय टीम ने सिर्फ 6 रन की बढ़त हासिल की थी और तभी ईशांत (12) आउट हो गए. जल्द ही पंत (25) और जसप्रीत बुमराह (0) के विकेट के साथ भारतीय टीम 191 पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट ने भी 4 विकेट लिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)