advertisement
ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: विश्व कप का छठा मैच आज हैदराबाद में न्यूजीलैंड और नीदरलैंड (New Zealand vs Netherlands) के बीच खेला गया. जिसमें न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को 99 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की हैं. न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स के सामने जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन डच टीम 46.3 ओवर में 223 रनों पर सिमट गई.
न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग ने 70, टॉम लैथम ने 53, रचिन रविंद्र ने 51 जबकि डेरिल मिशेल ने 48 रन बनाए. नीदरलैंड की तरफ से पॉल वैन मीकेरन, आर्यन दत्त और रोलोफ वान डेर मर्व ने दो-दो विकेट चटकाए.
विश्व कप 2023 में 10 टीमें भाग ले रही है आप यहां सभी टीमों के पॉइंट्स देख सकते है. जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता जायेगा, वैसे-वैसे आप पॉइंट टेबल में बदलाव देख सकेंगे.
विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं, जिनके पॉइंट्स आप टेबल में देख सकते है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)