advertisement
भारतीय टीम के लिए वनडे सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. हैमिल्टन में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया. भारत से मिले 348 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 48.1 ओवरों में हासिल कर लिया. टीम को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में सबसे बड़ा रोल रहा रॉस टेलर का, जिन्होंने इस मैच में अपना 21वां वनडे शतक जड़ा.
रॉस टेलर ने टीम के लिए 108 रन बनाए और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. उनके अलावा न्यूजीलैंड के लिए हेनरी निकोल्स ने 78 रन बनाए, जबकि कप्तान टॉम लैथम ने भी तेजी से 69 रन की पारी खेली. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, जबकि 2 खिलाड़ियों को भारत ने रन आउट किया.
टी20 सीरीज में लगातार 3 बार जीत के करीब पहुंच कर हारने वाली न्यूजीलैंड की टीम एक बार फिर उसी स्थिति में पहुंचती दिख रही थी. जीत के पास पहुंचकर न्यूजीलैंड ने जल्दी जल्दी 3 विकेट गंवा दिए, लेकिन रॉस टेलर ने आखिरी तक टिके रहकर टीम को जीत दिला ही दी.
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का दूसरा मैच 8 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा.
बुधवार 5 फरवरी को हैमिल्टन के सेडन पार्क में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. इस मैच में भारत के लिए पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया.
ओपनिंग के लिए उतरे दोनों नए बल्लेबाजों ने शुरुआत अच्छी की और पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की, लेकिन दोनों ही अपनी पारियों को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए, पृथ्वी शॉ (20) सबसे पहले आउट हुए, जिन्हें कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने आउट किया. जल्द ही मयंक (32) टिम साउदी का शिकार हो गए.
इसके बाद आए केएल राहुल ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए. मौजूदा वक्त में भारत के सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज राहुल ने भी जल्द ही अपना जलवा दिखाया. इस वक्त तक श्रेयस ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था.
यहां से श्रेयस ने भी बड़े शॉट खेलने शुरू कर दिए. श्रेयस और राहुल ने सिर्फ 76 गेंद में अपनी शतकीय साझेदारी पूरी की.
शतक जड़ने के बाद श्रेयस (103) साउदी की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. राहुल के साथ मिलकर उन्होंने चौथे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की. आखिर में राहुल और केदार जाधव (26) ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए भारत को 347 रन तक पहुंचाया. राहुल ने सिर्फ 64 गेंद में 6 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 88 रन बनाए.
न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 85 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि कॉलिन डि ग्रैंडहोम और ईश सोढ़ी को 1-1 विकेट मिला.
जवाब में न्यूजीलैंड को अपनी ओपनिंग जोड़ी से मजबूत शुरुआत की उम्मीद थी. मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोल्स ने पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी कर मजबूत बुनियाद रखी. निकोल्स ने कुछ खूबसूरत चौके भारतीय गेंदबाजों पर जड़े और रनों की रफ्तार को बरकरार रखा.
शार्दुल ठाकुर ने 16वें ओवर में गप्टिल (32) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. जल्द ही भारत को दूसरी सफलता भी मिल गई. अपना पहला वनडे खेल रहे टॉम ब्लंडेल (9) ने कुलदीप यादव की गेंद पर स्टंप आउट हो गए.
यहां से निकोल्स और रॉस टेलर ने तीसरे विकेट के लिए एक अच्छी साझेदारी की. दोनों ने टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया. इस बीच निकोल्स ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. जब दोनों की बढ़ती साझेदारी को तोड़ने की जरूरत थी, तो कप्तान कोहली ने सफलता दिलाई.
यहां से लगा कि न्यूजीलैंड दबाव में आकर बिखर जाएगा, लेकिन कप्तान टॉम लैथम और टेलर ने काउंटर अटैक करते हुए जबरदस्त बल्लेबाजी की. दोनों ने भारतीय गेंदबाजों पर जमकर रन बटोरे. दोनों के निशाने पर खासतौर पर कुलदीप यादव थे. कुलदीप की चाइनामैन का बाएं हाथ के लैथम पर असर नहीं दिखा और उन्होंने कई बाउंड्री बटोरीं.
दोनों ने बारी-बारी से अपने अर्धशतक पूरे किए और टीम को 300 रन के पार पहुंचा दिया. जब न्यूजीलैंड आसान जीत की ओर बढ़ रहा था, तभी कुलदीप ने लाथम (69) को आउट कर भारत को बड़ी राहत दिलाई. लाथम ने टेलर के साथ मिलकर 138 रनों की साझेदारी की.
न्यूजीलैंड ने जल्द ही जेम्स नीशम (9) और कॉलिन डि ग्रैंडहोम (1) का विकेट भी हासिल किया लेकिन आखिर टेलर ने अपना शतक पूरा करने के साथ ही टीम को जीत दिला ही दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)