Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019न्यूजीलैंड के कप्तान ने की ‘हिटमैन’ की तारीफ,कहा- लाजवाब हैं रोहित

न्यूजीलैंड के कप्तान ने की ‘हिटमैन’ की तारीफ,कहा- लाजवाब हैं रोहित

वर्ल्ड कप मुकाबलों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारत पर भारी रहा है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
भारत और न्यूजीलैंड के बीच लीग मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था
i
भारत और न्यूजीलैंड के बीच लीग मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था
(फोटो: ट्विटर/@BLACKCAPS )

advertisement

न्यूजीलैंड की टीम ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर जब वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना करने उतरेगी तो उसकी गेंदबाजी पर काफी कुछ निर्भर करेगा. टीम के कप्तान केन विलियमसन का मानना है कि उनके खिलाड़ी विराट कोहली की टीम इंडिया का सामना करने को तैयार हैं. मैच की पूर्व संध्या पर विलियमसन ने कहा, "हां, मुझे लगता है कि गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहे हैं."

विलियमसन का कहना है:

हम जानते हैं कि क्रिकेट हर दिन अलग होती है. कुछ दिन बाकी दिनों से बेहतर होते हैं, इसलिए एक टीम के तौर पर आप जितनी जल्दी हो सके तालमेल बिठाएं क्योंकि यह काफी अहम है. अभी तक ज्यादातर समय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन हम जानते हैं कि कल (9 जुलाई को) हमारे सामने एक अलग तरह की चुनौती होगी.
केन विलियमसन, कप्तान, न्यूजीलैंड

विलियमसन ने भारतीय बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की तारीफ की. उनका कहना है कि न्यूजीलैंड की टीम बेहतरीन फॉर्म में चल रहे रोहित के लिए तैयार है.

उन्होंने कहा:

एक गेंदबाजी इकाई के तौर पर सबसे पहला काम परिस्थतियों को देखना है. रोहित निश्चित तौर पर अलग तरह की फॉर्म में हैं और बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं.
केन विलियमसन, कप्तान, न्यूजीलैंड
रोहित शर्मा सेमीफाइनल से पहले 8 पारियों में पांच शतक लगाकर वर्ल्ड कप के नंबर एक बल्लेबाज हैं(फोटो:ट्विटर/@BCCi)

किवी कप्तान ने कहा:

लेकिन, जैसा की हम जानते हैं कि हम सेमीफाइनल में जा रहे हैं. यह एक और दिन होगा जहां दोनों टीमें हालात के साथ तालमेल बिठाएंगी और दोनों टीमें शुरुआती विकेट लेने के बारे में सोचेंगी. लेकिन, बेशक रोहित इस टूर्नामेंट में लाजवाब रहे हैं.
केन विलियमसन, कप्तान, न्यूजीलैंड

किवी टीम का गेंदबाजी आक्रमण हालिया समय में भारत के खिलाफ काफी सफल रहा है, लेकिन विलियमसन का मानना है कि इस मैच में मौसम का काफी अहम रोल रहेगा.

उन्होंने कहा:

हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि पिच कैसी होगी. एक गेंदबाजी इकाई के तौर पर हमारे गेंदबाज निश्चित तौर पर कोशिश करेंगे कि हम शुरुआती विकेट ले सकें क्योंकि हम जानते हैं कि यह काफी अहम है. भारत की बल्लेबाजी काफी अच्छी है.
केन विलियमसन, कप्तान, न्यूजीलैंड

भारत को पहले सेमीफाइनल में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस पर विलियमसन ने कहा कि उन्हें इस बात की चिंता नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Jul 2019,12:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT