Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरभजन सिंह के संन्यास पर...श्रीसंत समेत कई क्रिकेटर्स ने दी बधाई

हरभजन सिंह के संन्यास पर...श्रीसंत समेत कई क्रिकेटर्स ने दी बधाई

Harbhajan Singh ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का घोषणा कर दी

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>हरभजन सिंह का संन्यास</p></div>
i

हरभजन सिंह का संन्यास

(फोटो- अलटर्ड बाई क्विंट)

advertisement

टीम इंडिया(Team Inida) के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह(Harbhajan Singh) ने शुक्रवार को क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.अपने यूट्यूब वीडियो में हरभजन सिंह ने एक भावनात्मक स्पीच से इस बात की घोषणा की. हरभजन सिंह ने कहा इस 23 साल के करियर में मुझे क्रिकेट ने सब कुछ दिया है. हरभजन ने अपने शानदार करियर के दौरान 103 टेस्ट में 417 विकेट, 236 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 269 विकेट और 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 25 विकेट दर्ज है की. चलिए जानते है उनके संन्यास पर क्रिकेटरों ने क्या कहा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह ने ट्वीट कर लिखा " भज्जू पा ने 711 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं, लेकिन वह हमेशा एक विनम्र टीम के साथी रहे हैं और छोटे शहरों से आने वाले सभी लड़कों के लिए प्रेरणा हैं. मुझे यकीन है कि आपकी नई पारी उतनी ही शानदार होगी.

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने ट्वीट कर लिखा " शानदार करियर के लिए बधाई. हमेशा मेरे प्रेरणा थे और अब एक अच्छे दोस्त."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्रिकेटर श्रीसंत ने ट्वीट कर लिखा "आप न केवल भारत के लिए बल्कि क्रिकेट की दुनिया में अब तक खेले जाने वाले सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर में से एक होने जा रहे हैं.. आपको जानना और आपके साथ खेलना एक बहुत बड़ा सम्मान है भज्जीपा ….

वीवीएस लक्ष्मण ने भज्जी के बारे में लिखा है कि वे शानादर गेंदबाज, एक गिफ्टिड बल्लेबाज और जबरदस्त प्रतिस्पर्धा करने वाले गेंदबाज रहे हैं.

प्रज्ञान ओझा ने ट्विटर पर उन्हें बधाई दी. लिखा-भज्जू पा आपको शानदार करियर के लिए बधाई. आप पर पूरा देश गर्व करता है. युवा खिलाड़ियों का साथ देने के लिए आपको बहुत धन्यवाद

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT