advertisement
क्रिकेट में अकसर कहा जाता है 'कैचिस विन मैचिस' और टी 20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच दूसरे सेमीफाइनल मैच में जो कुछ हुआ उससे एक बात फिर ये बात साबित होती है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान टीम का फील्डिंग में साधारन प्रदर्शन रहा और इसीलिए टूर्नामेंट में अब तक न हारने वाली पाकिस्तान सेमीफाइनल में हार कर बाहर हो गई.
हसन अली के हांथ से अहम मौके पर मैथ्यू वेड का कैच छूटा जिसके बाद उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोलिंग में लोग उनके शिया होने को लेकर भी ट्रोल कर रहे हैं.
मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा जिसकी पाकिस्तान को खासी कीमत चुकानी पड़ी क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने बाउंड्री लाइन पर मिले जीवन दान का जमकर फायदा उठाया और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.
अंतिम 2 ओवरों में 22 रन चाहिए थे, बाबर आज़म ने टूर्नामेंट के अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को अंतिम ओवर देने के लिए आक्रमण में लाया.
शाहीन की कड़ी शुरुआत के बाद, वेड ने गेंद को डीप मिड-विकेट क्षेत्र की ओर उठाकर बड़ा शॉट मारने की कोशिश की. अली अपनी बाईं ओर दौड़े, कैच की कोशिश में गेंद उनके हाथ पर लगी और गिर गइ.
ड्रॉप का मतलब यह भी था कि वेड ने बोर्ड में दो और रन जोड़े. 9 डिलीवरी में 18 की जरूरत थी.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पोस्ट मैच पेजेंटेशन में अपने गेंदबाज का बचाव किया. उन्होंने कहा कि "मैच का टर्निंग पॉइंट मैथ्यू वेड का गिरा हुआ कैच था. तब एक नया बल्लेबाज आ रहा था और यह एक अलग परिदृश्य और शायद एक अलग परिणाम होता. एक खिलाड़ी के रूप में आपको हमेशा अपने पैर की उंगलियों पर रहना चाहिए और किसी भी अवसर का लाभ उठाना चाहिए.,"
उनेहोंने आगे कहा कि,
वेड को 17 गेंदों में 41 रन बनाने के लिए एक हीरो के रूप में लिया जा रहा है. दूसरी ओर, हसन अली को ट्विटर पर खूब ट्रोल किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)