advertisement
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम पर यौन शोषण और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगा है. बाबर के खिलाफ लाहौर की एक अदालत ने यौन शोषण की शिकायत पर पुलिस को FIR दर्ज करने का आदेश दिया है.
दरअसल, लाहौर की रहने वाली हमिजा मुख्तार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि बाबर आजम ने उनका यौन शोषण किया, जबर्दस्ती गर्भपात कराया और उनसे शादी का झूठा वादा किया.
महिला ने सबूतों के तौर पर अपने मेडिकल डॉक्यूमेंट्स भी दिए हैं. कोर्ट के आदेश से पहले महिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बाबर के खिलाफ आरोप लगाए थे और दावा किया था कि बाबर ने 10 साल तक उनका शोषण किया और उन्हें गर्भवती भी कर दिया. महिला ने कहा है कि बाबर ने उनसे शादी का वादा किया था.
जज ने अपनी सुनवाई में कहा कि ये पूरा मामला गंभीर है और जांच की जरूरत है. इससे पहले, महिला ने आरोप लगाया था कि उसे केस वापस लेने के लिए धमकी भरे कॉल आ रहे हैं, जिसे देखते हुए एक एडिशनल सेशन जज, आबिद रजा ने बाबर और उसके परिवार को महिला को परेशान न करने का आदेश दिया था.
महिला ने अपने आरोपों में कहा,
उन्होंने कहा, "जैसे-जैसे समय बीतता गया, हमने शादी के बारे में सोचा. हमने अपने परिवारों से कहा लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. इसलिए 2011 में हम भाग गए और वह लगातार मुझसे कहते रहे कि हम कोर्ट में शादी करेंगे. हम कई किराए के मकानों में रहे, लेकिन वह शादी के लिए इनकार करते रहे."
उन्होंने कहा,
उन्होंने कहा कि आजम ने उनसे गर्भपात कराने को कहा. इसके अलावा उन्होंने कहा, "2017 में, मैंने बाबर के खिलाफ नसीराबाद स्टेशन पुलिस में शिकायत की. उन्होंने 10 साल तक मेरा उत्पीड़न किया." महिला ने कहा कि आजम ने उन्हें मारने तक की धमकी दे दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)