Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

आमिर ने 17 साल की उम्र में 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
आमिर ने 17 साल की उम्र में 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था.
i
आमिर ने 17 साल की उम्र में 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था.
(फोटो: AP) 

advertisement

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 26 जुलाई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. अपने देश के लिए 36 टेस्ट मैच खेलने वाले आमिर ने कहा है कि वह सीमित ओवर क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और इसलिए वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं.

'क्रिकबज' ने आमिर के हवाले से बताया, "क्रिकेट के सबसे पारंपरिक प्रारूप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है. हालांकि, मैंने लिमिटेड ओवर क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अब टेस्ट से संन्यास लेने का फैसला किया है."

ये एक आसान फैसला नहीं था. मैं कुछ समय से इस बारे में सोच रहा था. लेकिन ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने और पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कुछ युवा तेज गेंदबाजों की एंट्री के साथ ये उचित है कि मैं टेस्ट क्रिकेट में अपना करियर खत्म करूं. इससे चयनकर्ताओं योजना बनाने में आसानी होगी.
मोहम्मद आमिर, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज

उन्होंने कहा, “मैं क्रिकेट के अपने सभी साथियों और विरोधियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. उनके साथ खेलना और उनके खिलाफ खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. जिस तरीके और जोश के साथ हम सभी खेलते हैं, मुझे यकीन है कि लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में हमारा आमना सामना होता रहेगा.”

मैं पाकिस्तान क्रिकेट का भी धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे अपनी छाती पर गोल्डन स्टार लगाने का मौका किया. मैं सभी कोच का भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे तैयार किया.
मोहम्मद आमिर, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें, आमिर ने 17 साल की उम्र में 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. उन्होंने अबतक टेस्ट क्रिकेट में कुल 119 विकेट लिए हैं. वह आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेले थे.

साल 2010 में मैच फिक्सिंग में शामिल होने के कारण उनपर पांच साल का बैन लगा था. उन्होंने 2016 में टेस्ट क्रिकेट में वापसी की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Jul 2019,05:45 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT