advertisement
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का मौजूदा सीजन कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है. पीएसएल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. पीएसएल अपने आखिरी चरण में था और सिर्फ सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाने थे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पहले ही इस टूर्नामेंट को कम कर दिया था और चार दिन के प्लेऑफ के स्थान पर दो दिन के प्लेऑफ कराने का फैसला किया था.
पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने मंगलवार को कहा कि एक खिलाड़ी में कोरोनावायरस के लक्षण पाए गए थे जिसके बाद पीएसएल को स्थगित करने का फैसला किया है. खिलाड़ी पाकिस्तान से रवाना हो चुका है और जल्द ही उसकी जांच होगी.
खान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा,
लीग के सदस्य और जो लोग टीम में थे उनकी अब उनके देश में जांच होगी.
पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को मुल्तान सुल्तांस का सामना पेशावर जाल्मी से होना था, वहीं दूसरा सेमीफाइनल लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स के बीच लाहौर में होना था. पीएसएल-5 का फाइनल बुधवार को होना था, लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है.
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर रमीज राजा ने दावा किया कि लीग को टालने का फैसला इसलिए किया गया क्योंकि इस लीग में भाग ले रही फ्रेंचाइजी कराची किंग्स का एक खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित था.
वहीं इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज हेल्स ने इन खबरों का खंडन किया है. पीएसएल में कराची किंग्स के लिए खेलने वाले हेल्स ने एक बयान जारी करके कहा कि उन्हें अपने परिवार के साथ रहने की जरूरत थी और इसलिए वह जल्दी ही टूर्नामेंट को छोड़कर आए गए थे. उन्होंने साथ ही कहा कि वह पीएसएल को छोड़न के बाद बीमार पड़े हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)