advertisement
आईसीसी(ICC) ने अगले 12 टूर्नामेंटों की घोषणा कर दी है. ये साल 2014 से लेकर 2031 के बीच खेले जाएंगे. इसमें भारत (India) सबसे ज्यादा 3 बार आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. वहीं, पाकिस्तान (Pakistan) भी 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा. आईसीसी ने मंगलवार 16 नवंबर को टूर्नामेंट के वेन्यू घोषित किए. चलिए जानते हैं किस देश को कब और किस इवेंट की दी गई है जिम्मेदारी...
आपको बता दें, आईसीसी ने अपने इन इवेंट्स का ऐलान साल 2024 से अगले 8 साल के लिए किया है. इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी का भी ऐलान किया.
2024 T20 वर्ल्ड कप - वेस्टइंडीज और यूएसए मिलकर करेंगे
2025 चैंपियंस ट्रॉफी- पाकिस्तान
2026 T20 वर्ल्ड कप - भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे
2027 ODI वर्ल्ड कप - साउथ अफ्रीकी, जिम्बाब्वे और नामीबिया तीनों मिलकर करेंगे
2028 T20 वर्ल्ड कप - ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मिलकर करेंगे
2029 चैंपियंस ट्रॉफी - भारत
2030 T20 वर्ल्ड कप - इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड मिलकर करेंगे
2031 ODI वर्ल्ड कप - भारत और बांग्लादेश मिलकर करेंगे
पाकिस्तान को 29 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी करने का मौका मिला है. इसलिए यह पाकिस्तान के लिए खास मौका है क्योंकि पाकिस्तान ने 1996 के विश्व कप के फाइनल के बाद से किसी आईसीसी इवेंट के आयोजन की मेजबानी नहीं की है. 2008 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली थी, लेकिन इसे दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरित कर दिया गया. उसके बाद लाहौर में श्रीलंका टीम पर आंतकी हमला होने के बाद पाकिस्तान को आईसीसी ने बड़े इवेंट्स की मेजबानी नहीं दी.
साल 2020 का आईसीसी टी20 विश्व कप भारत में होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस स्थगित कर दिया गया. साल 2021 में भारत ने इस इवेंट की मेजबानी यूएई में की. साल 2022 का टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में होना है. इसके बाद 2023 का वन-डे विश्व कप भारत में होना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)