advertisement
2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को खरीद लिया है. KKR ने 15.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर कमिंस को अपनी टीम मेंं शामिल किया. इस तरह कमिंस IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी भी बन गए हैं.
कमिंस को लेकर दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जोरदार टक्कर दिखी. बैंगलोर ने बोली की शुरुआत की और तेजी से दोनों टीमों के बीच एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की कोशिश चलती रही.
इस तरह कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए. सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड अभी भी पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम है, जिन्हें 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 16 करोड़ में खरीदा था.
नीलामी के बाद कमिंस ने ट्विटर पर अपना वीडियो पोस्ट कर KKR को शुक्रिया अदा किया
कमिंस से पहले सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स थे. स्टोक्स को 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. स्टोक्स फिलहाल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं.
कमिंस 2014 में भी कोलकाता का हिस्सा थे, जबकि 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें अपने साथ रखा था.
26 साल के कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप-कप्तान हैं और फिलहाल टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज हैं. साथ ही अपने टी20 करियर में उन्होंने 77 मैचों में 92 विकेट लिए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)