advertisement
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम की सिर्फ एक खिलाड़ी को ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ में जगह मिली है. इस टीम में पांचवी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे ज्यादा 5 खिलाड़ियों को जगह मिली है. पूनम के अलावा भारत की शेफाली वर्मा को 12वीं खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार 8 मार्च को हुए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांचवी बार खिताब अपने नाम किया.
पूनम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 19 रन देकर चार विकेट लिए थे. इसके बाद पूनम ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लिए. फाइनल में हालांकि पूनम अपने रंग में नहीं दिखीं और चार ओवर में 30 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल कर सकीं.
वहीं पांचवीं बार खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से 5 खिलाड़ियों को जगह मिली है. फाइनल की प्लेयर ऑफ द मैच एलिसा हीली और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं बेथ मूनी को टीम का ओपनर बनाया गया है, जबकि अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को तीसरी बार चैंपियन बनाने वाली मेग लैनिंग को इस टीम का कप्तान बनाया गया है.
इनके अलावा फाइनल में शानदार गेंदबाजी करने वाली तेज गेंदबाजों की जोड़ी जेस जोनासेन और मेगन शूट को भी इस टीम में जगह मिली है.
इयान बिशप, अंजुम चोपड़ा और लिसा स्टालेकर, पत्रकार राफ निकोल्सन और आईसीसी प्रतिनिधि होली कोल्वीन की सैलेक्शन समिति ने इन खिलाड़ियों का चयन किया.
एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, नैट सिवर, हीथर नाइट, मेग लेनिंग, लॉरा वॉल्वार्ट, जेस जोनासेन, सोफी एक्लेस्टन, आन्या श्रुबसोल, मेगन शूट, पूनम यादव और शेफाली वर्मा (12वीं खिलाड़ी).
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)