advertisement
भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 8 महीने के बैन के बाद क्रिकेट में दमदार वापसी की है. पृथ्वी ने रविवार 17 नवंबर को मुंबई में सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में मुंबई की ओर से खेलते हुए असम के खिलाफ अर्धशतक लगाया.
शॉ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और महज 32 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्हें हाल ही में मुंबई की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था.
मुंबई ने गुरुवार को मुश्ताक अली के दो मैच और फिर सुपर लीग स्टेज के लिए टीम की घोषणा की थी. यह मुंबई का आखिरी लीग मैच है.
शॉ के अलावा मुंबई के लिए आदित्य तारे ने भी 82 रन बनाए जबकि सिद्धेश लाड ने भी तेजी से 32 रन बनाए. इन पारियों की मदद से मुंबई ने असम के खिलाफ 20 ओवर में 206 रन बनाए.
शॉ ने इससे पहले अपने जन्मदिन के मौके पर नेट्स में अभ्यास करने का एक वीडियो भी शेयर किया था और कहा था कि अब दुनिया को उनका बदला हुआ रूप यानी शॉ 2.0 दिखाई देगा.
2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का डेब्यू किया था. अपने पहले ही मैच में शॉ ने शानदार शतक जड़ दिया था. हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही चोट के कारण उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)