advertisement
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 350 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही अश्विन ने महान श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के टेस्ट रिकार्ड की बराबरी कर ली है.
अश्विन ने रविवार 6 अक्टूबर को विशाखापत्तनम टेस्ट के पांचवे दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में थ्यूनस डि ब्रूयन को आउट कर ये उपलब्धि हासिल की.
अश्विन ने पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सात विकेट अपने नाम किए थे.
अश्विन ने टेस्ट के पांचवे और आखिरी दिन की शुरुआत अपने रिकॉर्ड से की. दिन के दूसरे ही ओवर में डि ब्रूयन को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई.
दो साल पहले मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज रफ्तार से 300 विकेट लेने पर अश्विन को बधाई दी थी और उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फिरकी गेंदबाज बताया था.
नवंबर 2017 में अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली का रिकॉर्ड तोड़कर 54 टेस्ट में 300 विकेट पूरे किए थे. लिली ने 1981 में 56 टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ था. मुरलीधरन ने 58 टेस्ट में 300 विकेट पूरे किए थे. वहीं अश्विन ने सिर्फ 54 टेस्ट में ये उपलब्धि अपने नाम की थी.
भारत से मिले 395 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही है. अफ्रीकी टीम ने शनिवार 5 अक्टूबर को आखिरी सत्र में डीन एल्गर का विकेट खो दिया था. इसके बाद पांचवे और आखिरी दिन अश्विन ने डि ब्रूयन को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई.
अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने टेम्बा बावुमा को आउट कर साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका दिया और मैच पर भारत की पकड़ मजबूत कर दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)