Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की ऐतिहासिक वापसी पर बारिश का साया

पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की ऐतिहासिक वापसी पर बारिश का साया

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी

आईएएनएस
क्रिकेट
Updated:
रावलपिंडी टेस्ट : पाकिस्तान की ऐतिहासिक टेस्ट में बारिश बन सकती है बाधा (प्रीव्यू)
i
रावलपिंडी टेस्ट : पाकिस्तान की ऐतिहासिक टेस्ट में बारिश बन सकती है बाधा (प्रीव्यू)
(फोटोः AP)

advertisement

पाकिस्तान में करीब एक दशक बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हो रही है और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से लेकर फैंस तक इसके लिए उत्साहित है. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ बुधवार 11 दिसंबर से रावलपिंडी के पिंडी स्टेडियम में शुरू होने वाले इस ऐतिहासिक मैच में बारिश खलनायक बन सकती है.

श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट की इस सीरीज से पाकिस्तान में 10 साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हो रही है. पाकिस्तान में आखिरी बार टेस्ट मैच इन्हीं दोनों टीमों के बीच 2009 में खेला गया था. उस सीरीज में लाहौर टेस्ट से पहले श्रीलंकाई टीम की बस पर आंतकी हमले हुए थे. इसके बाद से ही पाकिस्तान में क्रिकेट पर रोक लग गई थी.

पाकिस्तान को हाल में आस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन मैचों की टी-20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। श्रीलंकाई टीम इस साल सितंबर-अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे पर आई थी जब उसने तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैच खेले थे.

पाकिस्तान इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए बांडुला वार्णापुरा और जावेद मियांदाद को विशेष अतिथि के तौर पर न्योता भेजा है.

इन दोनों देशों के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में 1982 में जब पहला टेस्ट मैच खेला गया था तब वार्णापुरा और मियांदाद अपनी-अपनी टीमों के कप्तान थे. पाकिस्तान ने वो टेस्ट 204 रनों से जीता था.

मेजबान पाकिस्तान की टीम ने दो मैचों की इस ऐतिहासिक घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज फवाद आलम को टीम में शामिल किया है. 34 साल के फवाद की 10 साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 38 वनडे और 24 टी-20 मैच भी खेले हैं.

दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम को इस मैच में अपने तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल की कमी खलेगी, जो डेंगू के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह अशिता फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है. मेहमान टीम अपने नए कोच मिकी आर्थर के मार्गदर्शन में अपना पहला मैच खेलेगी. आर्थर इससे पहले पाकिस्तान के कोच थे.

पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी आर्थर अब श्रीलंका के कोच हैं और उनका पहला टेस्ट ही पाकिस्तान के खिलाफ है.(फोटोः AP)

अपने ऐतहासिक टेस्ट मैच को लेकर उत्साहित पाकिस्तान की इस उत्साह में बारिश हालांकि खलनायक बन सकती है.

द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान मौसम विभाग ने मैच के दूसरे, तीसरे और चौथे दिन बारिश होने की भविष्यवाणी की है. विभाग का कहना है कि बारिश गुरुवार से शुरू हो सकती है और यह शनिवार तक जारी रह सकती है.

श्रीलंकाई टीम इस साल सितंबर में जब पाकिस्तान आई थी तो फिर उस समय भी बारिश के कारण पहले वनडे मैच को रद्द करना पड़ा था. रावलपिंडी की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है और अगर बारिश आती है तो इस पर फर्क पड़ सकता है.

पाकिस्तान और श्रीलंका के स्क्वॉड

पाकिस्तानः अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, बाबर आजम, फवाद आलम, हैरिस सोहेल, इमाम-उल-हक, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, यासिर शाह, उस्मान खान शिनवारी।

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), दिनेश चंदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, दिलरुवान परेरा, कुसल मेंडिस, निरोशन डिकवेला, लसिमथ एम्बुलडेनिया, लाहिरु कुमारा, कसुन रजिता, ओशादो फर्नाडो, लाहिरू थिरिमाने, धनंजय डीसिल्वा, कुसल परेरा, असिता फर्नाडो, विश्वा फर्नाडो, लक्षण संदाकन।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Dec 2019,09:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT