advertisement
RCB vs LSG के मुकाबले में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने सबका ध्यान आकर्षित किया है. रजत ने 49 गेंदों में शतक (101) जड़ा है. आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी के टॉप बल्लेबाज का प्रदर्शन भले ही खास न रहा हो लेकिन, अनकैप्ड खिलाड़ी रजत पाटीदार ने कमाल कर दिखाया.
मध्यप्रदेश से ताल्लुक रखने वाले रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के परिवार वाले चाहते थे कि रजत पढ़ लिख कर डिग्री हासिल करें और परिवार का व्यापार देखे लेकिन रजत को क्रिकेट की दुनिया ने आकर्षित किया और चेतेश्वर पुजारा से प्रेरणा लेकर उन्होंने क्रिकेट में कदम रखने का फैसला लिया.
अनकैप्ड खिलाड़ी रजत को आईपीएल में डेब्यू आसानी से नहीं मिला इसके लिए उन्हें पांच सालों तक डॉमेस्टिक क्रिकेट में संघर्ष करना पड़ा. जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, भारत की घरेलू टी 20 प्रतियोगिता के बाद मुंबई में अपने शिविर में बुलाया था. पांच पारियों में उन्होंने 153.47 के स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए थे.
रजत ने कहा था कि "मुझे लगा कि मुझे केकेआर द्वारा नहीं चुना जाएगा, लेकिन मुझे नहीं पता था कि आरसीबी भी मुझे देख रही है, इसलिए जब मुझे कॉल आया तो यह बहुत ही सुखद था."
रजत ने अपनी शुरुआत एक तेज गेंदबाज बनने से शुरू की लेकिन अवसरों की कमी थी जैसे उन्होंने 18 साल की उम्र तक मध्य प्रदेश के लिए किसी भी प्रकार के एज-ग्रुप क्रिकेट नहीं खेला. इसी वजह से उन्हें कुछ अलग करने की कोशिश करनी थी. अब वे एक शानदार बल्लेबाज बनकर उभरे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)