Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajat Patidar प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी, बनना चाहते थे बॉलर

Rajat Patidar प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी, बनना चाहते थे बॉलर

Rajat Patidar को IPL में एंट्री पांच सालों तक डॉमेस्टिक क्रिकेट में संघर्ष करने के बाद मिली.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Who is Rajat Patidar</p></div>
i

Who is Rajat Patidar

फोटो- ट्विटर

advertisement

RCB vs LSG के मुकाबले में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने सबका ध्यान आकर्षित किया है. रजत ने 49 गेंदों में शतक (101) जड़ा है. आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी के टॉप बल्लेबाज का प्रदर्शन भले ही खास न रहा हो लेकिन, अनकैप्ड खिलाड़ी रजत पाटीदार ने कमाल कर दिखाया.

मध्यप्रदेश से ताल्लुक रखने वाले रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के परिवार वाले चाहते थे कि रजत पढ़ लिख कर डिग्री हासिल करें और परिवार का व्यापार देखे लेकिन रजत को क्रिकेट की दुनिया ने आकर्षित किया और चेतेश्वर पुजारा से प्रेरणा लेकर उन्होंने क्रिकेट में कदम रखने का फैसला लिया.

ESPNCricinfo के अनुसार रजत ने रॉयल चैलेंजर्स कैंप में शामिल होने से पहले बताया था कि, "मैंने सिर्फ एक घुटने की सर्जरी की थी, उनके दोनों घुटनों की सर्जरी हुई थी. मैंने अपने परिवार को उनके उदाहरण से आश्वस्त किया. यह आसान नहीं था लेकिन वे बहुत समझाने के बाद समझ गए."

अनकैप्ड खिलाड़ी रजत को आईपीएल में डेब्यू आसानी से नहीं मिला इसके लिए उन्हें पांच सालों तक डॉमेस्टिक क्रिकेट में संघर्ष करना पड़ा. जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, भारत की घरेलू टी 20 प्रतियोगिता के बाद मुंबई में अपने शिविर में बुलाया था. पांच पारियों में उन्होंने 153.47 के स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए थे.

रजत ने कहा था कि "मुझे लगा कि मुझे केकेआर द्वारा नहीं चुना जाएगा, लेकिन मुझे नहीं पता था कि आरसीबी भी मुझे देख रही है, इसलिए जब मुझे कॉल आया तो यह बहुत ही सुखद था."

रजत ने अपनी शुरुआत एक तेज गेंदबाज बनने से शुरू की लेकिन अवसरों की कमी थी जैसे उन्होंने 18 साल की उम्र तक मध्य प्रदेश के लिए किसी भी प्रकार के एज-ग्रुप क्रिकेट नहीं खेला. इसी वजह से उन्हें कुछ अलग करने की कोशिश करनी थी. अब वे एक शानदार बल्लेबाज बनकर उभरे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT