Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टीम इंडिया के कोच का ऐलान, रवि शास्त्री को फिर मिला मौका

टीम इंडिया के कोच का ऐलान, रवि शास्त्री को फिर मिला मौका

नए कोच का कार्यकाल 2 साल के लिए होगा

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
रवि शास्त्री को 2017 में पहली बार टीम का कोच बनाया गया था
i
रवि शास्त्री को 2017 में पहली बार टीम का कोच बनाया गया था
(फोटो: AP)

advertisement

टीम इंडिया के नए कोच का ऐलान हो गया है. मौजूदा कोच रवि शास्त्री को एक बार फिर मौका दिया गया है. शास्त्री 2021 टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम के साथ रहेंगे. शुक्रवार 16 अगस्त को मुंबई में बीसीसीआई के मुख्यालय में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया गया.

कपिल देव की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने सभी का इंटरव्यू लिया और फिर शास्त्री को ही दोबारा कोच नियुक्त करने का फैसला किया. शास्त्री को 2017 में टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएसी के प्रमुख कपिल देव ने रवि शास्त्री को फिर से कोच नियुक्त किए जाने का ऐलान किया.

प्रेस कांफ्रेंस में कपिल के अलावा सीएसी के बाकी दोनों सदस्य अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी भी मौजूद थे. शास्त्री के नाम पर सीएसी के तीनों सदस्यों में आम सहमति बनी.

चयन प्रक्रिया में रवि शास्त्री के बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन रहे, जबकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी तीसरे नंबर पर रहे.
कोच की रेस में रवि शास्त्री ने माइक हेसन और टॉम मूडी को पछाड़ा(फोटोः ट्विटर/@BCCI)

कपिल देव ने बताया कि इंटरव्यू प्रोसेस में नंबर सिस्टम का इस्तेमाल किया गया और सभी उम्मीदवारों को 100 में से नंबर दिए गए.

“हमारे पास मार्कशीट थी और हम सबने अपने-अपने मार्क्स दिए. हमने एक-दूसरे से नहीं पूछा कि किसने कितने मार्क्स दिए. माइक हेसन दूसरे नंबर पर रहे और टॉम मूडी तीसरे नंबर पर रहे. तीनों के बीच बहुत कम नंबरों का फासला रहा.”
कपिल देव

इसलिए शास्त्री को दोबारा चुना गया

रवि शास्त्री के पक्ष में उनका टीम के साथ बने रहना था. सीएसी के सदस्य अंशुमन गायकवाड़ ने कहा कि रवि शास्त्री टीम के सिस्टम को ज्यादा बेहतर तरीके से जानते हैं.

“मौजूदा कोच होने के नाते वो सभी खिलाड़ियों को बेहतर तरह से जानते हैं. वो पहले से ही टीम का सिस्टम जानते हैं. जो शख्स पहले से ही टीम को और टीम के सिस्टम को बेहतर तरीके से जानता हो और जो टीम के खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से कम्युनिकेट कर सकता हो तो वो एक एडवांटेज रहता है.”
अंशुमन गायकवाड़

कपिल ने कहा कि शास्त्री को चुनते हुए उनके स्किल्स और उनकी उपलब्धियों को भी ध्यान में रखा गया, जो उन्होंने अपने प्रेजेंटेशन में बताए थे.

“तीनों के बीच काफी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा थी और शास्त्री काफी करीबी अंकों से आगे रहे. हमने चुनाव करते हुए कोचिंग स्किल्स, उनके अनुभव, खेल की जानकारी, उपलब्धियां और जो भी हमें पैरामीटर दिए गए थे उनको ध्यान में रखा. हमने उनके प्रेजेंटेशन को ध्यान से सुना और उनको सुनने के बाद उनको अंक दिए.”
कपिल देव

कप्तान से नहीं ली गई कोई राय

वेस्टइंडीज दौरे से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान विराट कोहली ने रवि शास्त्री को ही अपनी पसंद बताया था. हालांकि कोहली ने कहा था कि सीएसी ने उनसे अभी तक राय नहीं मांगी.

आखिर में हुआ भी वही. शुक्रवार को रवि शास्त्री के नाम का ऐलान करने के बाद कपिल देव ने बताया कि कोच के चयन में कप्तान की राय नहीं ली गई.

“कोच के चयन में कप्तान विराट कोहली की राय नहीं ली गई. अगर कप्तान की राय ली जाती, तो फिर पूरी टीम की राय जानना जरूरी होता. रवि शास्त्री 2021 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप टीम के साथ रहेंगे.”
कपिल देव

इससे पहले अफगानिस्तान के पूर्व कोच फिल सिमंस ने शुक्रवार को निजी कारणों का हवाला देकर चयन प्रक्रिया से खुद को अलग कर लिया था. इसके चलते सिर्फ रवि शास्त्री, रॉबिन सिंह, माइक हेसन, लालचंद राजपूत और टॉम मूडी का इंटरव्यू लिया गया. शास्त्री इस वक्त भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं.

टीम इंडिया का नया कोचिंग स्टाफ 2021 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम के साथ रहेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Aug 2019,06:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT