Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Happy B’day Ashwin- ऐसे रिकॉर्ड्स कि सचिन और कुंबले भी रह गए पीछे

Happy B’day Ashwin- ऐसे रिकॉर्ड्स कि सचिन और कुंबले भी रह गए पीछे

रविचंद्रन अश्विन ने 2010 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
रविचंद्र अश्विन ने भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट हासिल किए थे
i
रविचंद्र अश्विन ने भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट हासिल किए थे
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

15 सितंबर को भारत में ‘इंजीनियर्स दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. इसके एक दिन बाद 17 सितंबर को देश के एक बेहद खास इंजीनियर का जन्मदिन आता है, जिसने इंजीनियरिंग में तो कुछ खास हासिल नहीं किया, लेकिन क्रिकेट फील्ड में रिकॉर्ड्स की इमारतें खड़ी की.

17 सितंबर 1986 को मद्रास (अब चेन्नई) में जन्मे रविचंद्रन अश्विन का नाम भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल है.

2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर अश्विन ने तेजी से भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई. 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का वो भी हिस्सा थे.

धीरे-धीरे अश्विन भारतीय टीम का अहम हिस्सा बनते गए और बन गए टीम के बड़े मैच विनर. 2013 के चैंपियस ट्रॉफी के फाइनल का आखिरी ओवर डालकर भारत को जीत दिलाने वाले अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा बेहतर तरीके से अपनाया और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले

अश्विन ने अभी तक 65 टेस्ट में 342 विकेट लिए हैं, जिसमें से 26 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है. इसके अलावा 4 शतकों के साथ 2361 रन भी बनाए. वहीं वनडे में 111 मैच में 150 विकेट अश्विन के नाम रहे हैं.

अश्विन के इन्हीं रिकॉर्ड्स पर डालते हैं एक नजर-

कुंबले-कपिल से भी आगे अश्विन

अश्विन ने क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसमें कई ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं, जिसमें उन्होंने भारत के महानतम गेंदबाज अनिल कुंबले और कपिल देव को भी पीछे छोड़ दिया.

  • टेस्ट क्रिकेट भारत के लिए तेजी से विकेट लेने के मामले में अश्विन सभी महान गेंदबाजों से आगे हैं. भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट सिर्फ टेस्ट में ले डाले थे.
  • इसके साथ ही, सबसे तेज 100 विकेट (18 टेस्ट), 150 विकेट (29 टेस्ट) और 200 विकेट (37 टेस्ट) लेने की बात हो तो उसमें भी भारत की तरफ से अश्विन का नाम ही सबसे आगे आता है.
  • लेकिन इतना ही नहीं, 250 विकेट (45 टेस्ट) और 300 विकेट (54 टेस्ट) तक पहुंचने वाले अश्विन दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज हैं.
अश्विन ने सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने के मामले में डेनिस लिली को पीछे छोड़ दिया(फाइल फोटोः Reuters)
  • 200 से ज्यादा टेस्ट विकेट के मामले में अश्विन का स्ट्राइक रेट भारत के सभी गेंदबाजों में सबसे अच्छा है. अश्विन ने अपने करियर में 53.7 के स्ट्राइक रेट से विकेट लिए हैं. यानी हर 53.7 गेंद में एक विकेट. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनिल कुंबले का स्ट्राइक रेट 65.9 है.
  • सिर्फ यही नहीं 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में अश्विन का औसत सबसे अच्छा है. 65 टेस्ट में 342 विकेट लेने वाले अश्विन का औसत 25.43 है. यानी करीब हर 25 रन के बाद अश्विन ने एक विकेट लिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सचिन को भी पीछे छोड़ दिया

  • अश्विन को साल 2016 में आईसीसी की ओर से क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया. अश्विन ये अवॉर्ड पाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय थे. इतना ही नहीं, वो भारत के इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्हें ये सम्मान मिला है.
अश्विन को साल 2016 में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया था(फाइल फोटोः ICC)
  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज की रेस में तो वो सचिन और कुंबले जैसे महान खिलाड़ियों से भी आगे हैं. अश्विन को अब तक 7 बार मैन ऑफ द सीरीज चुना गया है, जो किसी भी भारतीय क्रिकेटर के लिए सबसे ज्यादा है.
  • बल्लेबाजी में भी अश्विन पीछे नहीं हैं. अश्विन ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 4 शतक लगाए हैं. मजेदार बात ये है कि ये चारों शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ आए हैं.
  • अश्विन भारत के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में शतक लगाने के साथ ही पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा दो बार किया है. दोनों बार ये वेस्टइंडीज के खिलाफ किया.

हालांकि क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट्स में उन्हें वैसी सफलताएं नहीं मिली हैं, जैसी टेस्ट क्रिकेट में मिली हैं. इसके बावजूद अश्विन टी-20 इंटरनेशनल में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज थे. अभी भी अश्विन ही सबसे ज्यादा 52 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. उनके ठीक पीछे 51 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Sep 2019,12:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT