Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जडेजा ने मेंडिस को भेजा पैवेलियन, ट्विटर बोला मांजरेकर हुए बोल्ड

जडेजा ने मेंडिस को भेजा पैवेलियन, ट्विटर बोला मांजरेकर हुए बोल्ड

रविंद्र जडेजा पहली बार वर्ल्ड कप 2019 गेंदबाजी करने उतरे और छा गए

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
रविंद्र जडेजा को वर्ल्ड कप 2019 में श्रीलंका के खिलाफ पहली बार मौका मिला
i
रविंद्र जडेजा को वर्ल्ड कप 2019 में श्रीलंका के खिलाफ पहली बार मौका मिला
(फोटोः AP)

advertisement

हेडिंग्ले में टॉस के वक्त जब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम में बदलाव के बारे में बताते हुए रविंद्र जडेजा का नाम लिया, तो एक बात पर सबकी नजर थी कि जब जडेजा गेंदबाजी के लिए आएंगे तो कमेंट्री में संजय मांजरेकर का क्या रिएक्शन होगा.

जल्द ही वो मौका आया भी. इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे जडेजा 11वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए.

जडेजा के ओवर की चौथी गेंद पर कुसल मेंडिस ने आगे निकलकर गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन वो गेंद को मिस कर गए और धोनी ने स्टंप करने में कोई गलती नहीं की.

इस दौरान कमेंटरी बॉक्स में संजय मांजरेकर मैच का हाल सुना रहे थे. जडेजा की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए मांजरेकर ने कहा-

“गेंद टर्न हुई और जडेजा को विकेट मिल गया है और ये एक अच्छा विकेट है. बिल्कुल जडेजा के मुताबिक बना हुआ विकेट है.”<i></i>

दरअसल, बुधवार 3 जुलाई को रविंद्र जडेजा ने ट्विटर पर संजय मांजरेकर को आड़े हाथों लिया था. भारत-बांग्लादेश मैच में कमेंट्री के दौरान मांजरेकर ने जडेजा को कभी-कभार प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी बताया था.

इसके जवाब में ही जडेजा ने लिखा था-

“फिर भी मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं और अभी भी खेल रहा हूं. जिन लोगों ने कुछ हासिल किया है उनकी इज्जत करना सीखिए. मैंने आपकी बहुत बकवास सुन ली है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अब श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान मांजरेकर के मुंह से जडेजा की तारीफ, क्रिकेट फैंस से बचकर नहीं निकल पाई और ट्विटर पर खूब मजे किए.

जडेजा ने मैच में किफायती गेंदबाजी की और 10 ओवर में सिर्फ 40 रन देकर एक विकेट लिया. हालांकि एंजेलो मैथ्यूज ने शतक जड़कर श्रीलंका को अच्छी स्थिति में पहुंचाया और श्रीलंका ने 50 ओवर में 264 का स्कोर खड़ा किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT