advertisement
टी20 में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे गेंदबाज बने बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर ने बताया है कि वह 'रॉकस्टार' रविंद्र जडेजा को काफी पसंद करते हैं और उनकी तरह ही क्रिकेट खेलना चाहते हैं. एगर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार 21 फरवरी को जोहानसबर्ग में हुए पहले टी20 मैच में पांच विकेट लेकर अपनी टीम को 107 रनों से शानदार जीत दिलाई.
इसी दौरान एगर ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी पहली हैट्रिक ली. उनसे पहले पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ही खेल के सबसे छोटे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए हैट्रिक ले पाए हैं.
एगर ने भारत में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ा था. वह तीन मैचों में सिर्फ दो विकेट ही ले पाए थे, लेकिन इस सीरीज के दौरान अपने फेवरिट ‘रॉकस्टार’ जडेजा से बात करने का मौका उन्हें मिला.
ईएसपीएन-क्रिकइंफो ने एगर के हवाले से लिखा,
एगर ने कहा कि जडेजा की बॉलिंग, फील्डिंग और बैटिंग देखकर उन्हें भी आत्मविश्वास मिलता है.
एगर ने आगे कहा, “जब वह बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो उनकी मानसिकता सकारात्मक होती है. यही मानसिकता वो फील्डिंग के दौरान लेकर जाते हैं.”
एगर ने चार ओवरों में 24 रन देकर पांच विकेट लिए. यह टी20 में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उनसे पहले जेम्स फॉल्कनर ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप-2016 में 24 रन देकर पांच विकेट लिए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)