advertisement
आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हो रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. RCB ने चार मैचों में से अब तक लगातार सभी मैच जीते हैं, जबकि CSK ने चार में से तीन मैच जीते हैं.
RCB की बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ CSK को सतर्क रहने की जरूरत है. देवदत्त पडिकल और कप्तान कोहली ने पिछले मैच में पहले विकेट के लिए नाबाद 181 रनों की साझेदारी की थी और आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स पर 10 विकेट से हरा दिया था.
CSK के लिए, सुरेश रैना और अंबाती रायडू का फॉर्म चिंता बनी हुई है, जबकि दोनों सलामी बल्लेबाजों रूतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने अच्छा प्रदर्शन किया है. मोइन अली को नंबर तीन पर पदोन्नत करने के फैसले से भी टीम को फायदा हुआ है, क्योंकि बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आक्रामक बल्लेबाजी की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)