advertisement
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल कई मायनों में खास रहा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रिकॉर्ड पांचवी बार खिताब जीता, जबकि भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही, लेकिन सबसे बड़ी बात रही कि इस मैच में जुटे दर्शकों की संख्या.
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न क्रिकेट मैदान (MCG) में हुए इस फाइनल ने महिला क्रिकेट के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए.
साथ ही यह आस्ट्रेलिया में किसी महिला खेल आयोजन में जुटी सबसे अधिक भीड़ है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू समर्थकों के बीच भारत को 85 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का यह सातवां संस्करण था. साल 2009 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में हुए पहले संस्करण के फाइनल मुकाबले में 12,717 दर्शक मैदान में पहुंचे थे.
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हीली (75) और बेथ मूनी (78) की शानदार पारियों की मदद से 184 रन का स्कोर खड़ा किया. टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ये अबतक का सबसे बड़ा स्कोर है. जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 99 रन पर ऑल आउट हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)