advertisement
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर बीसीसीआई (BCCI) ने एक मैच के लिए बैन लगाया है. ऋषभ पंत पर एक मैच के बैन के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया गया है. दिल्ली के कप्तान पर यह कार्रवाई स्लो ओवर के कारण की गई है. इस कार्रवाई के बाद अब पंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अगला मैच नहीं खेल पाएंगे.
आपको बता दें कि बीते 7 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम समय के अनुसार 20 ओवर पूरे नहीं कर पाई थी. इससे पहले भी ऋषभ पंत, इस सीजन में दो बार स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना भुगत चुके है. यह दिल्ली कैपिटल्स की तीसरी गलती थी. इसलिए IPL के नियमों के मुताबिक पंत पर 30 लाख का जुर्माना लगाया गया और इसके साथ ही एक मैच के लिए बैन कर दिया गया.
IPL कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 8 के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स ने मैच रेफरी के फैसले को चुनौती देते हुए एक अपील दायर की. जहां इसकी समीक्षा के लिए BCCI के ओमब्डसमैन यानी लोकपाल के पास भेजा गया. लोकपाल ने वर्चुअल हियरिंग के बाद यह पुष्टि की कि मैच रेफरी का निर्णय बाध्यकारी और अंतिम रहेगा.
IPL कोड ऑफ कंडक्ट के नियम के मुताबिक, यदि किसी टीम ने पहली बार तय समय पर गेंदबाजी पूरी नहीं की तो स्लो ओवर रेट के लिए कप्तान पर 12 लाख का जुर्माना लगाया जाता है. एक ही सीजन में दूसरी बार यह गलती करने पर कप्तान पर 24 लाख और प्लेइंग इलेवन के प्रत्येक खिलाड़ी पर 6 लाख या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. वहीं यदि यह गलती तीसरी बार होती है तो कप्तान पर 30 लाख और एक मैच का बैन लगाया जाता है. इसके साथ ही प्लेइंग इलेवन के बाकी खिलाड़ियों पर 12 लाख या उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत फाइन किया जाता है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस वक्त 12 मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक लेकर पांचवे स्थान पर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)