advertisement
भारत और बांग्लादेश के बीच राजकोट में हुए दूसरे टी20 मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान था. पहले बल्लेबाजी कर रही बांग्लादेश की पारी के छठें ओवर की तीसरी गेंद पर बांग्लादेश के ओपनर लिटन दास को ऋषभ पंत ने स्टंप आउट कर दिया. इसके बावजूद अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दे दिया. साथ ही इसे नो-बॉल करार दे दिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने बेहतरीन शुरुआत की. बांग्लादेशी ओपनर्स लिटन दास और मोहम्मद नईम ने टीम को सिर्फ 5 ओवरों में ही 41 रन तक पहुंचा दिया. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिनर युजवेंद्र चहल को गेंद थमाई.
ये फैसला सही साबित होता दिखा और चहल की तीसरी ही गेंद पर लिटन ने क्रीज के बाहर निकलकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वो गेंद को मिस कर गए और विकेटकीपर पंत ने आसानी से उन्हें स्टंप कर दिया.
दरअसल, जिस वक्त ऋषभ ने गेंद पकड़ी उस वक्त उनका ग्लव स्टंप्स से कुछ मिलीमीटर आगे निकल गया था. ये क्रिकेट के नियमों का उल्लंघन है जिसके तहत विकेटकीपर को कोई भी गेंद विकेट के पीछे ही पकड़नी होती है.
क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के बनाए नियम 27.3.1 के मुताबिक,
MCC के इसी नियम के अगले हिस्से में पिछले नियम का उल्लंघन करने की स्थिति के बारे में बताया गया है. नियम 27.3.2 के मुताबिक,
अनजाने में ही हुई ऋषभ पंत की ये गलती का फायदा लिटन दास ने उठाया और नो-बॉल पर मिली फ्री-हिट पर चौका जड़ दिया. लिटन ने अगली ही गेंद पर एक और चौका जड़ा और बांग्लादेश के 50 रन पूरे हुए. चहल के इस ओवर में 13 रन आए.
दिल्ली में हुए पहले मैच की ही तरह इस मैच में भी भारतीय फील्डिंग सवालों के घेरे में रही. छठें ओवर में पंत की गलती के बाद अगले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने लिटन दास का कैच छोड़ दिया.
हालांकि पंत ने जल्द ही अपनी गलती की भरपाई कर दी और आठवें ओवर में अपनी फुर्ती और समझदारी से लिटन दास को रन आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. लिटन दास ने 21 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 29 रन बनाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)