Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंत को मौका देना सही, लेकिन धोनी जैसा बनने में लगेगा वक्तः गांगुली

पंत को मौका देना सही, लेकिन धोनी जैसा बनने में लगेगा वक्तः गांगुली

गांगुली ने पंत को टेस्ट टीम से हटाए जाने की मांग पर हैरानी जताई

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
टीम मैनेजमेंट चाहता है कि धोनी के मार्गदर्शन में ऋषभ पंत आगे बढ़ते रहें
i
टीम मैनेजमेंट चाहता है कि धोनी के मार्गदर्शन में ऋषभ पंत आगे बढ़ते रहें
(फोटोः AP)

advertisement

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत को मौका देना सही है. गांगुली ने साथ ही कहा कि उन्हें इस सीरीज के लिए एमएस धोनी के चुने जाने की उम्मीद नहीं थी.

भारतीय चयनकर्ताओं ने हाल ही में 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था, जिसमें हार्दिक पांड्या की भी वापसी हुई थी.

धोनी के चुने जाने की उम्मीद नहीं थी

वर्ल्ड कप 2019 खत्म होने के बाद से ही धोनी के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं और स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. हालांकि धोनी ने खुद ही बोर्ड से बात कर 2 महीने के लिए क्रिकेट से आराम मांगा था.

गांगुली ने कहा कि इस फैसले के बाद किसी को भी धोनी के भविष्य को लेकर कोई राय नहीं बना लेनी चाहिए.

“नहीं, मुझे उनके चुने जाने की उम्मीद नहीं थी.वेस्टइंडीज सीरीज से ही ये अंदाजा लगाया जा सकता था कि सेलेक्टर्स पंत को मौकादेना चाहते हैं. वो पंत के साथ ही आगे बढ़ना चाहते हैं जो सही भी है. क्योंकि जबएमएस टीम में नए आए थे तो उनको भी मौके दिए गए थे.”
सौरव गांगुली, पूर्व कप्तान

हालांकि पूर्व कप्तान ने माना कि ये ऐसी परिस्थिति है जिससे कोहली को निपटना होगा. गांगुली ने कहा- “मुझे लगता है कि विराट बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वो धोनी से क्या कहते हैं. वो धोनी से क्या उम्मीदें रखते हैं ये तो कहना मुश्किल है, लेकिन मुझे नहीं लगता किसी को भी उनके भविष्य को लेकर अटकलबाजी करनी चाहिए.”

हालांकि गांगुली ने साथ ही कहा कि अगर टीम मैनेजमेंट और विराट कोहली को लगेगा तो धोनी टीम में आएंगे और खेलेंगे भी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पंत को धोनी बनने में लगेगा वक्तjavascript:void(0)

गांगुली ने ऋषभ पंत को लेकर कहा कि वो कोई धोनी नहीं है और न ही 3-4 साल में बन जाएंगे.

“ऋषभ कोई एमएस धोनी नहीं है और न ही वो 3-4 साल में ही बन जाएंगे. धोनी को ‘एमएस धोनी’ बनने में 15 साल लगे. धोनी भारतीय क्रिकेट में एक खास किस्म हैं.”
सौरव गांगुली, पूर्व कप्तान

हालांकि गांगुली ने पंत का बचाव करते हुए उन्हें टेस्ट टीम से बाहर किए जाने की बातों को चौंकाने वाला बताया. गांगुली ने कहा कि कुछ वक्त पहले ही पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी मारी थी.

कोहली कप्तानी में बेहतर हो रहे हैं

भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनने की कगार पर खड़े विराट कोहली की भी गांगुली ने तारीफ की और कहा कि वो वक्त के साथ और बेहतर हो रहे हैं.

“विराट एक शानदार कप्तान है और वो लगातार बेहतर हो रहे हैं. जब वो आईपीएल में आरसीबी के लिए अच्छा नहीं कर रहे थे, तो उनकी आलोचना हुई लेकिन मैंने तब भी कहा था कि वो अच्छा कप्तान है.”
सौरव गांगुली, पूर्व कप्तान

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जमैका में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच चल रहा है. अगर भारतीय टीम इस मैच को जीत लेती है तो विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे. कोहली की कप्तानी में भारत ने 27 टेस्ट जीते हैं और वो फिलहाल धोनी की बराबरी पर हैं.

कोहली पिछला टेस्ट जीतकर विदेशों में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान बन गए थे. उनकी कप्तानी में भारत ने देश से बाहर 12 टेस्ट जीत लिए हैं और वो इस मामले में गांगुली (11) से आगे निकल गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT