advertisement
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शुक्रवार को मैच के दौरान अंपायर से बहस करना और प्लेयर को वापस बुलाने की कोशिश करना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भारी पड़ा है. उनके अलावा साथी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर और सहायक कोच प्रवीण आमरे को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है.
एक आधिकारिक रीलीज में कहा गया कि पंत पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
पंत ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 के तहत लेवल 2 का अपराध स्वीकार किया और सजा स्वीकार कर ली. पंत के साथी और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पर आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. ठाकुर ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 2 का अपराध स्वीकार किया.
आमरे ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 2 का अपराध स्वीकार किया और सजा को स्वीकार कर लिया.
शुक्रवार को मैच के अंतिम ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को 223 रनों का पीछा करते हुए जीत के लिए 36 रनों की जरूरत थी. ओवर की तीसरी गेंद पर राजस्थान के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय ने फुल टॉस फेंका और रोवमैन पॉवेल ने छक्का लगाया. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स खेमे को लगा कि यह नो बॉल है और खिलाड़ी डगआउट से इशारा करने लगे.
जब आमरे मेनन से बात कर रहे थे, राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर पंत के साथ बात करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स डगआउट की ओर चल पड़े. अंत में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 15 रन से मैच जीत लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)