Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RR vs DC नो-बॉल विवाद: ऋषभ पंत, शार्दुल पर एक्शन, प्रवीण आमरे पर भी 1 मैच का बैन

RR vs DC नो-बॉल विवाद: ऋषभ पंत, शार्दुल पर एक्शन, प्रवीण आमरे पर भी 1 मैच का बैन

Rishabh Pant पर आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2022: ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर पर एक्शन, प्रवीण आमरे पर भी 1 मैच का बैन</p></div>
i

IPL 2022: ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर पर एक्शन, प्रवीण आमरे पर भी 1 मैच का बैन

IPL

advertisement

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शुक्रवार को मैच के दौरान अंपायर से बहस करना और प्लेयर को वापस बुलाने की कोशिश करना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भारी पड़ा है. उनके अलावा साथी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर और सहायक कोच प्रवीण आमरे को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है.

एक आधिकारिक रीलीज में कहा गया कि पंत पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

शार्दुल ठाकुर, प्रवीण आमरे पर भी एक्शन

पंत ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 के तहत लेवल 2 का अपराध स्वीकार किया और सजा स्वीकार कर ली. पंत के साथी और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पर आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. ठाकुर ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 2 का अपराध स्वीकार किया.

दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे को भी बैन का सामना करना पड़ा है. उनपर आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. इस अपराध के लिए उन पर एक मैच का प्रतिबंध भी लगा है.

आमरे ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 2 का अपराध स्वीकार किया और सजा को स्वीकार कर लिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या हुआ था मैच के दौरान ?

शुक्रवार को मैच के अंतिम ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को 223 रनों का पीछा करते हुए जीत के लिए 36 रनों की जरूरत थी. ओवर की तीसरी गेंद पर राजस्थान के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय ने फुल टॉस फेंका और रोवमैन पॉवेल ने छक्का लगाया. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स खेमे को लगा कि यह नो बॉल है और खिलाड़ी डगआउट से इशारा करने लगे.

इसके तुरंत बाद पंत को पॉवेल और कुलदीप यादव को मैदान से बाहर आने के लिए इशारा करते देखा गया. इसके बाद आमरे मैदान पर उतरे और मैदानी अंपायर नितिन मेनन से बात करने लगे.

जब आमरे मेनन से बात कर रहे थे, राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर पंत के साथ बात करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स डगआउट की ओर चल पड़े. अंत में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 15 रन से मैच जीत लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT